ETV Bharat / state

उम्मीद करता हूं नई टीम जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ बेहतर काम करेगी: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मंत्रिमंडल में शामिल नए मंत्रियों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि नई टीम जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ बेहतर कार्य करेगी. इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेश के अंदर हुए विकास कार्यों को गिनाया.

सीएम योगी ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद प्रेस वार्ता की.
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 9:54 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नए और पुराने सदस्यों के साथ मिलकर बैठक की. उन्होंने सभी नए मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बधाई देने के साथ ही नसीहत भी दी. बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए सीएम योगी ने कहा कि अवसरों का लाभ उठाना ही उन्नति है, अवसरों को खो देना अवनति है.

सीएम योगी ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद प्रेस वार्ता की.

सीएम ने कहा कि दो वर्ष पांच माह के बाद पुनर्गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ी है. इस दौरान प्रदेश के अंदर व्यापक परिवर्तन लाए गए. प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुरूप शासन के निर्णयों को, योजनाओं को जमीनी स्तर तक ले जाने में हमारी सरकार ने जो प्रयास प्रारंभ किया, उसे मूर्त रूप देने में सभी की सकारात्मक भूमिका रही.

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री बनने पर बोलीं कमल रानी- महिलाओं के लिए काम करना पहली प्राथमिकता

सीएम योगी ने कहा कि इस दौरान बहुत सारी योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया. कुम्भ का आयोजन हुआ. एक लाख 63 हजार बूथों पर चुनाव सम्पन्न कराने में सफल रहे. लोक कल्याणकारी योजनाओं को जमीन तक ले जाने में हम सफल रहे.

उन्होंने कहा कि एक करोड़ 31 लाख से अधिक गैस कनेक्शन बांटे गए. आयुष्मान भारत योजना के तहत एक करोड़ से अधिक लोगों को लाभान्वित किया. पहले चार पांच जिलों को बिजली मिलती थी, लेकिन अब सबको सामान बिजली मिलती है.

पढ़ें- पिता के मंत्री पद की शपथ लेने से 5 मिनट पहले बेटा बना जज, जमकर बजे ढोल-नगाड़े

सीएम योगी ने कहा कि यूपी पहला राज्य है, जो बड़ा होने के बाद भी सभी जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध करा रहा है. जिला मुख्यालयों को फोर लेन से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस- वे पर दो महीने के अंदर काम प्रारंभ करने जा रहे हैं. गंगा एक्सप्रेस-वे का कार्य भी शुरू किया जाएगा.

छह हवाई अड्डों के निर्माण का कार्य प्रारंभ है. यूपी में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा. भ्रष्टाचार के खिलाफ हमने जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया है. पूरी टीम ने मिलकर काम किया है. आज पहला विस्तार हुआ है. हमारी नई टीम बेहतर कार्य करेगी.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नए और पुराने सदस्यों के साथ मिलकर बैठक की. उन्होंने सभी नए मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बधाई देने के साथ ही नसीहत भी दी. बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए सीएम योगी ने कहा कि अवसरों का लाभ उठाना ही उन्नति है, अवसरों को खो देना अवनति है.

सीएम योगी ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद प्रेस वार्ता की.

सीएम ने कहा कि दो वर्ष पांच माह के बाद पुनर्गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ी है. इस दौरान प्रदेश के अंदर व्यापक परिवर्तन लाए गए. प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुरूप शासन के निर्णयों को, योजनाओं को जमीनी स्तर तक ले जाने में हमारी सरकार ने जो प्रयास प्रारंभ किया, उसे मूर्त रूप देने में सभी की सकारात्मक भूमिका रही.

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री बनने पर बोलीं कमल रानी- महिलाओं के लिए काम करना पहली प्राथमिकता

सीएम योगी ने कहा कि इस दौरान बहुत सारी योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया. कुम्भ का आयोजन हुआ. एक लाख 63 हजार बूथों पर चुनाव सम्पन्न कराने में सफल रहे. लोक कल्याणकारी योजनाओं को जमीन तक ले जाने में हम सफल रहे.

उन्होंने कहा कि एक करोड़ 31 लाख से अधिक गैस कनेक्शन बांटे गए. आयुष्मान भारत योजना के तहत एक करोड़ से अधिक लोगों को लाभान्वित किया. पहले चार पांच जिलों को बिजली मिलती थी, लेकिन अब सबको सामान बिजली मिलती है.

पढ़ें- पिता के मंत्री पद की शपथ लेने से 5 मिनट पहले बेटा बना जज, जमकर बजे ढोल-नगाड़े

सीएम योगी ने कहा कि यूपी पहला राज्य है, जो बड़ा होने के बाद भी सभी जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध करा रहा है. जिला मुख्यालयों को फोर लेन से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस- वे पर दो महीने के अंदर काम प्रारंभ करने जा रहे हैं. गंगा एक्सप्रेस-वे का कार्य भी शुरू किया जाएगा.

छह हवाई अड्डों के निर्माण का कार्य प्रारंभ है. यूपी में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा. भ्रष्टाचार के खिलाफ हमने जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया है. पूरी टीम ने मिलकर काम किया है. आज पहला विस्तार हुआ है. हमारी नई टीम बेहतर कार्य करेगी.

Intro:लखनऊ: उम्मीद करता हूँ हमारी नयी टीम जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ बेहतर काम करेगी: योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नए और पुराने सदस्यों के साथ मिलकर बैठक की। उन्होंने सभी नए मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बधाई देने के साथ ही नसीहत भी दी है। बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू सीएम योगी ने कहा कि अवसरों का लाभ उठाना ही उन्नति है। अवसरों को खो देना ही अवनति है।
Body:दरअसल नए चेहरों के साथ प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि सभी लोग कभी न कभी हमारे साथ काम कर चुके हैं। इनके लिए बेहतर काम करने का अवसर है।

सीएम ने कहा कि दो वर्ष पांच माह के बाद पुनर्गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ी है। इस दौरान प्रदेश के अंदर व्यापक परिवर्तन लाये गए। प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुरूप शासन के निर्णयों को, योजनाओं को जमीनी स्तर तक ले जाने में हमारी सरकार ने जो प्रयास प्रारंभ किया, उसे मूर्त रूप देने में सभी की सकारात्मक भूमिका रही।

योगी ने कहा कि इस दौरान बहुत सारी योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया। कुम्भ का आयोजन हुआ। एक लाख 63 हजार बूथों पर चुनाव सम्पन्न कराने में सफल रहे।

लोक कल्याणकारी योजनाओं को जमीन तक ले जाने में हम सफल रहे।

एक करोड़ 31 लाख अधिक गैस कनेक्शन बांटे गए।

आयुष्मान भारत योजना के तहत एक करोड़ से अधिक लोगों को लाभान्वित किया।

हम लोगों ने समान रूप से बिजली दी गई। पहले चार पांच जिलों को बिजली मिलती थी। 18, 20 और 24 घंटे बिजली दी जा रही है।

यूपी पहला राज्य है जो बड़ा होने के बाद भी सभी जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिला मुख्यालयों को फोर लेन से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर दो महीने के अंदर काम प्रारंभ करने जा रहे हैं। गंगा एक्सप्रेस वे का कार्य भी शुरू किया जाएगा।

छह हवाई अड्डो के निर्माण का कार्य प्रारंभ है। यूपी में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा।

भ्रस्टाचार के खिलाफ हमारा जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया है। पूरी टीम ने मिलकर काम किया है। आज पहला विस्तार हुआ है। हमारी नई टीम बेहतर कार्य करेगी।

नोट- सीएम की प्रेस वाली बाईट लाइव यू से कैमरा पर्सन धीरज भेज रहे हैं।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.