लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी है. उन्होंने इस फैसले को भारत का गौरव बढ़ाने वाला, मां भारती का मस्तक ऊंचा करने वाला करार दिया. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के संसद में आर्टिकल 370 को हटाने को लेकर दिए गए संबोधन को सुनें, गुनें और समझें. देशहित में उठाया गया यह कदम हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व का विषय है.
-
माननीय गृह मंत्री श्री @amitshah जी के संसद में धारा 370 को हटाने को लेकर दिए गए संबोधन को सुनें, गुनें और समझें,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देश हित में उठाया गया यह कदम हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व का विषय है।https://t.co/U2yznRL5VG
">माननीय गृह मंत्री श्री @amitshah जी के संसद में धारा 370 को हटाने को लेकर दिए गए संबोधन को सुनें, गुनें और समझें,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2019
देश हित में उठाया गया यह कदम हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व का विषय है।https://t.co/U2yznRL5VGमाननीय गृह मंत्री श्री @amitshah जी के संसद में धारा 370 को हटाने को लेकर दिए गए संबोधन को सुनें, गुनें और समझें,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2019
देश हित में उठाया गया यह कदम हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व का विषय है।https://t.co/U2yznRL5VG
सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखीं ये बातें-
- कश्मीर को भारतीयता के एक सूत्र में पिरो कर सात दशकों की मां भारती की आकांक्षा को पूरी करने के लिये पीएम मोदी और अमित शाह का अभिनंदन और देशवासियों को बधाई.
- भारत मां इस निर्णय से अभिभूत होंगी और आज उन्हें अपने सपूतों पर निश्चित ही गर्व महसूस हो रहा होगा.
-
कश्मीर को भारतीयता के एक सूत्र में पिरो कर 7 दशकों की माँ भारती की आकांक्षा को पूरी करने के लिये PM श्री @narendramodi जी और श्री @AmitShah जी का कोटिशः अभिनंदन और देशवासियों को बधाई
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भारत माँ इस निर्णय से अभिभूत होंगी और आज उन्हें अपने सपूतों पर निश्चित ही गर्व महसूस हो रहा होगा
">कश्मीर को भारतीयता के एक सूत्र में पिरो कर 7 दशकों की माँ भारती की आकांक्षा को पूरी करने के लिये PM श्री @narendramodi जी और श्री @AmitShah जी का कोटिशः अभिनंदन और देशवासियों को बधाई
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2019
भारत माँ इस निर्णय से अभिभूत होंगी और आज उन्हें अपने सपूतों पर निश्चित ही गर्व महसूस हो रहा होगाकश्मीर को भारतीयता के एक सूत्र में पिरो कर 7 दशकों की माँ भारती की आकांक्षा को पूरी करने के लिये PM श्री @narendramodi जी और श्री @AmitShah जी का कोटिशः अभिनंदन और देशवासियों को बधाई
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2019
भारत माँ इस निर्णय से अभिभूत होंगी और आज उन्हें अपने सपूतों पर निश्चित ही गर्व महसूस हो रहा होगा
-
- इस ऐतिहासिक और अत्यंत साहसिक निर्णय से एक ऐतिहासिक भूल सुधारी गई है.
- जम्मू-कश्मीर को दिया विशेष राज्य का दर्जा ख़त्म हो गया और कश्मीर भी अन्य राज्यों की तरह ही भारत का अभिन्न अंग बन गया है.
-
इस ऐतिहासिक और अत्यंत साहसिक निर्णय से एक ऐतिहासिक भूल सुधारी गई है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब जम्मू-कश्मीर को दिया विशेष राज्य का दर्जा ख़त्म हो गया और कश्मीर भी अन्य राज्यों की तरह ही भारत का अभिन्न अंग बन गया है,
कश्मीर का भारत में एकीकरण पूर्ण हो गया है।
">इस ऐतिहासिक और अत्यंत साहसिक निर्णय से एक ऐतिहासिक भूल सुधारी गई है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2019
अब जम्मू-कश्मीर को दिया विशेष राज्य का दर्जा ख़त्म हो गया और कश्मीर भी अन्य राज्यों की तरह ही भारत का अभिन्न अंग बन गया है,
कश्मीर का भारत में एकीकरण पूर्ण हो गया है।इस ऐतिहासिक और अत्यंत साहसिक निर्णय से एक ऐतिहासिक भूल सुधारी गई है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2019
अब जम्मू-कश्मीर को दिया विशेष राज्य का दर्जा ख़त्म हो गया और कश्मीर भी अन्य राज्यों की तरह ही भारत का अभिन्न अंग बन गया है,
कश्मीर का भारत में एकीकरण पूर्ण हो गया है।
-
- कश्मीर का भारत में एकीकरण पूर्ण हो गया है, भारत में कश्मीर के पूर्ण एकीकरण से आतंकवाद का खात्मा होगा.
- कश्मीरियों को पूरे देश में शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे.
-
भारत में कश्मीर के पूर्ण एकीकरण से आतंकवाद का खात्मा होगा,शांति स्थापित होगी और कश्मीर में सामाजिक तथा आर्थिक विकास की रफ़्तार तेज़ होगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कश्मीरियों को पूरे देश में शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे और भारत का हर नागरिक भी पर्यटन,व्यापार अथवा किसी हेतु भी कश्मीर में आ जा सकेगा।
">भारत में कश्मीर के पूर्ण एकीकरण से आतंकवाद का खात्मा होगा,शांति स्थापित होगी और कश्मीर में सामाजिक तथा आर्थिक विकास की रफ़्तार तेज़ होगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2019
कश्मीरियों को पूरे देश में शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे और भारत का हर नागरिक भी पर्यटन,व्यापार अथवा किसी हेतु भी कश्मीर में आ जा सकेगा।भारत में कश्मीर के पूर्ण एकीकरण से आतंकवाद का खात्मा होगा,शांति स्थापित होगी और कश्मीर में सामाजिक तथा आर्थिक विकास की रफ़्तार तेज़ होगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2019
कश्मीरियों को पूरे देश में शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे और भारत का हर नागरिक भी पर्यटन,व्यापार अथवा किसी हेतु भी कश्मीर में आ जा सकेगा।
-
- भारत का हर नागरिक पर्यटन, व्यापार अथवा किसी हेतु भी कश्मीर में आ-जा सकेगा.
- इस ऐतिहासिक निर्णय से अब कश्मीरी बेटियों, अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों को निश्चित रूप से उनका हर संवैधानिक अधिकार मिलेगा.
-
इस ऐतिहासिक निर्णय से अब कश्मीरी बेटियों,अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों को निश्चित रूप से उनका हर संवैधानिक अधिकार मिलेगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कश्मीर हमारे देश का अभिन्न अंग था, है और आने वाले भविष्य में सदा सर्वदा रहेगा।
">इस ऐतिहासिक निर्णय से अब कश्मीरी बेटियों,अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों को निश्चित रूप से उनका हर संवैधानिक अधिकार मिलेगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2019
कश्मीर हमारे देश का अभिन्न अंग था, है और आने वाले भविष्य में सदा सर्वदा रहेगा।इस ऐतिहासिक निर्णय से अब कश्मीरी बेटियों,अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों को निश्चित रूप से उनका हर संवैधानिक अधिकार मिलेगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2019
कश्मीर हमारे देश का अभिन्न अंग था, है और आने वाले भविष्य में सदा सर्वदा रहेगा।
-
- कश्मीर हमारे देश का अभिन्न अंग था, है और आने वाले भविष्य में सदा सर्वदा रहेगा.