ETV Bharat / state

जेवर एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता साफ, CM योगी को सौंपा 80% भूमि अधिग्रहण का प्रमाण पत्र - नोएडा

गौतमबुद्धनगर के जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने को लेकर 80% जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है. किसानों ने अधिग्रहित जमीन का प्रमाण पत्र आज सीएम योगी को लखनऊ में सौंपा.

किसानों ने सीएम योगी को सौंपा प्रमाण पत्र.
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 1:48 PM IST

लखनऊ: जेवर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है. बुधवार को किसानों ने जेवर एयरपोर्ट के लिए दी गई 80 फीसद जमीन पर कब्जा देने का प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा है. मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में सभी किसानों ने सीएम योगी को आवंटित जमीन का प्रमाण पत्र दिया. इसमें 8 गांवों के 70 किसान शामिल हुए. इन किसानों ने जेवर एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन सरकार को दी है.

किसानों ने सीएम योगी को सौंपा प्रमाण पत्र.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता. आम नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए विकास जरूरी है. उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों का भी विकास पर अधिकार है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूपी की 17 हवाई पट्टियां बेकार पड़ी थीं. उनका कोई हाल लेने वाला नहीं था. हमारी सरकार उन सभी हवाई पट्टियों का जीर्णोद्धार कर रही है. जल्द ही ये सभी हवाई पट्टियां संचालित होंगी. आज यूपी में सात हवाई अड्डों के माध्यम से हवाई कनेक्टिविटी शुरू हो गई है.

इसे भी पढ़ें- महंत धर्मदास और इकबाल अंसारी की मुलाकात, कहा- कोर्ट के फैसले का करेंगे स्वागत

सीएम योगी ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों के दौरान पीएम के सपने को साकार करने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं. पीएम मोदी ने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाले किसान भी हवाई यात्रा कर सकें. उन्होंने कहा कि 80% भूमि का अधिग्रहण हो गया है, जो कि यह पहली शर्त थी. इसके लिए सभी को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं. 80 फीसद भूमि किसी भी प्रोजेक्ट के लिए जरूरी होती है. सीएम योगी ने कहा कि मैं नोएडा गया और वहां किसानों से बातचीत की, उनसे बात करना अच्छा लगा था. हमने विकास किया, लेकिन जेवर और उसके आसपास के क्षेत्र विकास के लिए तरसते थे.

इसे भी पढ़ें- छठ पूजा 2019: बिहार-झारखंड तक छाया है काशी का यह खास 'सूप'

किसान देवेंद्र सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री ने किसानों की सारी समस्याओं को सुना और उन्होंने जेवर एयरपोर्ट बनाने के लिए तेजी दिखाई है. जेवर एयरपोर्ट बनने से हमारे क्षेत्र का विकास होगा. वहीं एक अन्य किसान योगजीत सिंह कहते हैं कि जेवर एयरपोर्ट भूमि अधिग्रहण में बहुत ही पारदर्शी व्यवस्था अपनाई गई. किसान इसलिए बहुत खुश हैं, क्योंकि आरटीजीएस के माध्यम से उनके बैंक खाते में सीधे उनकी धनराशि स्थानांतरित की गई. इसमें बिचौलिए नहीं आ सके हैं. इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है.

इसे भी पढ़ें- आगरा: इटावा लॉयन सफारी में शिफ्ट किए जाएंगे अकबर टॉम्ब के काले हिरण

गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि किसानों की ऐसी कोई मांग नहीं थी, जिसे मानने में कोई हर्ज हो. किसान केवल चाहते थे कि जो भी हो पारदर्शी तरीके से किया जाए. मुख्यमंत्री जब नोएडा गए थे, उस वक्त उन्होंने किसानों से मुलाकात की थी. उनकी समस्याएं सुनी थी और सारी मांगें पूरी करने के लिए भी कहा था. उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया था कि किसानों को साथ लेकर ही इस परियोजना में आगे बढ़ा जाए. किसानों की सहमति के बगैर कोई भी कदम नहीं उठाया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आरटीजीएस के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में धनराशि स्थानांतरित की गई. किसान इससे खुश हैं. बची हुई भूमि भी जल्द ही अधिग्रहित कर ली जाएगी, जिससे जेवर एयरपोर्ट के निर्माण में तेजी लाई जा सके.

लखनऊ: जेवर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है. बुधवार को किसानों ने जेवर एयरपोर्ट के लिए दी गई 80 फीसद जमीन पर कब्जा देने का प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा है. मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में सभी किसानों ने सीएम योगी को आवंटित जमीन का प्रमाण पत्र दिया. इसमें 8 गांवों के 70 किसान शामिल हुए. इन किसानों ने जेवर एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन सरकार को दी है.

किसानों ने सीएम योगी को सौंपा प्रमाण पत्र.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता. आम नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए विकास जरूरी है. उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों का भी विकास पर अधिकार है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूपी की 17 हवाई पट्टियां बेकार पड़ी थीं. उनका कोई हाल लेने वाला नहीं था. हमारी सरकार उन सभी हवाई पट्टियों का जीर्णोद्धार कर रही है. जल्द ही ये सभी हवाई पट्टियां संचालित होंगी. आज यूपी में सात हवाई अड्डों के माध्यम से हवाई कनेक्टिविटी शुरू हो गई है.

इसे भी पढ़ें- महंत धर्मदास और इकबाल अंसारी की मुलाकात, कहा- कोर्ट के फैसले का करेंगे स्वागत

सीएम योगी ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों के दौरान पीएम के सपने को साकार करने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं. पीएम मोदी ने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाले किसान भी हवाई यात्रा कर सकें. उन्होंने कहा कि 80% भूमि का अधिग्रहण हो गया है, जो कि यह पहली शर्त थी. इसके लिए सभी को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं. 80 फीसद भूमि किसी भी प्रोजेक्ट के लिए जरूरी होती है. सीएम योगी ने कहा कि मैं नोएडा गया और वहां किसानों से बातचीत की, उनसे बात करना अच्छा लगा था. हमने विकास किया, लेकिन जेवर और उसके आसपास के क्षेत्र विकास के लिए तरसते थे.

इसे भी पढ़ें- छठ पूजा 2019: बिहार-झारखंड तक छाया है काशी का यह खास 'सूप'

किसान देवेंद्र सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री ने किसानों की सारी समस्याओं को सुना और उन्होंने जेवर एयरपोर्ट बनाने के लिए तेजी दिखाई है. जेवर एयरपोर्ट बनने से हमारे क्षेत्र का विकास होगा. वहीं एक अन्य किसान योगजीत सिंह कहते हैं कि जेवर एयरपोर्ट भूमि अधिग्रहण में बहुत ही पारदर्शी व्यवस्था अपनाई गई. किसान इसलिए बहुत खुश हैं, क्योंकि आरटीजीएस के माध्यम से उनके बैंक खाते में सीधे उनकी धनराशि स्थानांतरित की गई. इसमें बिचौलिए नहीं आ सके हैं. इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है.

इसे भी पढ़ें- आगरा: इटावा लॉयन सफारी में शिफ्ट किए जाएंगे अकबर टॉम्ब के काले हिरण

गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि किसानों की ऐसी कोई मांग नहीं थी, जिसे मानने में कोई हर्ज हो. किसान केवल चाहते थे कि जो भी हो पारदर्शी तरीके से किया जाए. मुख्यमंत्री जब नोएडा गए थे, उस वक्त उन्होंने किसानों से मुलाकात की थी. उनकी समस्याएं सुनी थी और सारी मांगें पूरी करने के लिए भी कहा था. उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया था कि किसानों को साथ लेकर ही इस परियोजना में आगे बढ़ा जाए. किसानों की सहमति के बगैर कोई भी कदम नहीं उठाया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आरटीजीएस के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में धनराशि स्थानांतरित की गई. किसान इससे खुश हैं. बची हुई भूमि भी जल्द ही अधिग्रहित कर ली जाएगी, जिससे जेवर एयरपोर्ट के निर्माण में तेजी लाई जा सके.

Intro:लखनऊ: जेवर एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता साफ, किसानों ने 80 फीसद भूमि अधिग्रहण का प्रमाण पत्र सीएम को सौंपा

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय जेवर हवाई अड्डे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है बुधवार को किसानों ने जेवर एयरपोर्ट के लिए दी गई अस्सी फीसद जमीन पर कब्जा देने का प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा है मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में सभी किसानों ने सीएम योगी को आवंटित जमीन का प्रमाण पत्र दिया। इसमें 8 गांव के 70 किसान शामिल हैं जिन्होंने जेवर एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन सरकार को दी है।




Body:इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता आम नागरिक जीवन में खुशहाली लाने के लिए विकास जरूरी है। शांति और सौहार्द का माहौल में होना चाहिए सहमति के लिए संवाद जरूरी है।


उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों का भी विकास अधिकार है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूपी की 17 हवाई पट्टियां बेकार पड़ी थीं। लावारिस थी। उनका कोई पुरसाहाल लेने वाला नहीं था। हमारी सरकार उन सभी हवाई पट्टियों का जीर्णोद्धार कर रही है। जल्द ही ये सभी हवाई पट्टियां संचालित होंगी। आज यूपी में सात हवाई अड्डों के माध्यम से हवाई कनेक्टिविटी शुरू हो गयी है।

पिछले ढाई वर्ष के दौरान पीएम के सपने को साकार करने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। पीएम ने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाले किसान भी हवाई यात्रा कर सकें।

जिला प्रशासन और नोएडा तात्या की वजह से 80% भूमि का अधिग्रहण हो पाया है। यह पहली शर्त थी। इसके लिए सभी को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं।

80 फीसद भूमि किसी भी प्रोजेक्ट के लिए जरूरी होती है। नोएडा गया था। किसानों से बातचीत की थी। उनसे बात करना अच्छा लगा था। हमने विकास किया लेकिन जेवर व उसके आस पास के क्षेत्र विकास के लिए तरसते थे।

ऐसे कुछ चीजें उनके साथ जोड़ दी जाती थीं जिससे उनकी पहचान संकट में खड़ा था। इसलिए जरूरी था जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बने। इस पूरी परिस्थित ने साबित किया है अगर हम किसानों के साथ संवाद स्थापित किया जाए। तो सम्मानित किसान जरूर मानेंगे। संघर्ष किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए।

बाईट- डीएम नोएडा ने कहा कि किसानों की ऐसी कोई मांग नहीं थी जिसे मानने में कोई हर्ज हो। किसान केवल चाहते थे कि जो भी हो पारदर्शी तरीके से किया जाए। मुख्यमंत्री जब नोएडा गए थे, उस वक्त उन्होंने किसानों से मुलाकात की थी। उनकी समस्याएं सुनी थी और सारी मांग पूरी करने के लिए भी कही थी। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया था कि किसानों को साथ लेकर ही इस परियोजना में आगे बढ़ा जाए। किसानों की सहमति के बगैर कोई भी कदम नहीं उठाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आरटीजीएस के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में धनराशि स्थानांतरित की गई। किसान इससे खुश हैं। बची हुई भूमि भी जल्द ही अधिग्रहित कर ली जाएगी। ताकि जेवर एयरपोर्ट के निर्माण में तेजी लाई जा सके।

बाईट- किसान देवेंद्र सिंह कहते हैं कि मुख्यमंत्री ने किसानों की सारी समस्याओं को सुना और उन्होंने जेवर एयरपोर्ट बनाने के लिए तेजी दिखाई है। जेवर एयरपोर्ट बनने से हमारे क्षेत्र का विकास होगा। किसान खुशहाल होगा।

बाईट- किसान योग जीत सिंह कहते हैं कि जेवर एयरपोर्ट भूमि अधिग्रहण में बहुत ही पारदर्शी व्यवस्था अपनाई गई। किसान इसलिए बहुत खुश हैं क्योंकि आरटीजीएस के माध्यम से उनके बैंक खाते में सीधे उनकी धनराशि स्थानांतरित की गयी। इसमें बिचौलिए नहीं आ सके हैं। इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है।

दिलीप शुक्ला-9450663213


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.