लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार देर शाम यूपी पीसीएस-2017 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. इस भर्ती में 22 डिप्टी कलेक्टर और 90 डिप्टी एसपी समेत पीसीएस संवर्ग के 27 प्रकार के कुल 676 पदों पर चयन हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को बधाई दी है. घोषित परीक्षा परिणाम में प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
इसे भी पढ़ें:- पीसीएस 2017 का परिणाम घोषित, प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला ने किया टॉप
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परीक्षा के माध्यम से चयनित अभ्यर्थीगण प्रदेश सरकार की विभिन्न सेवाओं में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किये जाएंगे. इसके दृष्टिगत सभी सफल अभ्यर्थियों को प्रदेश के विकास के साथ-साथ जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निष्ठा और लगन से कार्य करना होगा.