लखनऊः पंजाब में मुस्लिम बहुल क्षेत्र को जिला घोषित किए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैप्टन अमरिंदर सरकार पर हमला बोला है. सीएम योगी ने ट्वीट करके कहा कि मत और मजहब के आधार पर किसी प्रकार का विभेद भारत के संविधान की मूल भावना के विपरीत है. योगी ने कहा कि इस समय मलेरकोटला (पंजाब) का गठन किया जाना कांग्रेस की विभाजनकारी नीति का परिचायक है.
यह भी पढ़ें-नदियों में शव मिलने के मामले पर सीएम योगी सख्त, SDRF और PAC को तैनात करने के आदेश
पंजाब में मलेरकोटला को जिला घोषित करने पर योगी ने किया ट्वीट
बता दें कि ईद के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मलेरकोटला क्षेत्र को राज्य का नया जिला घोषित किया है. मुस्लिम बहुल क्षेत्र को जिला बनाने की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री ने मलेरकोटला के लिए 500 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज, एक महिला कॉलेज, एक महिला पुलिस थाना और एक नया बस स्टेशन बनाने की भी घोषणा की थी. इसी मुद्दे पर अमरिंदर सरकार को घरते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कदम विभाजनकारी करार दिया है.