लखनऊः आज रक्षाबंधन के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ को राखी बांधने के लिए स्कूली छात्राएं उनके सरकारी आवास पर पहुंची. राखी बंधवाने के बाद सीएम ने बच्चों को बैग और स्टेशनरी गिफ्ट किये. इस अवसर पर आवास पर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी ओपी सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा-
इस बार का स्वतंत्रता दिवस बेहद खास है. आजादी के बाद 1954 में जोड़े गए अनुच्छेद 370 को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने समाप्त किया है. इसके लिए देश की जनता खुशी जाहिर कर रही है.
नारी गरिमा की रक्षा होनी चाहिए-
महिलाओं के गरिमा की रक्षा होनी चाहिए. घर के अंदर हो या घर के बाहर कहीं से नारी की गरिमा के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. जिस समाज में नारी की गरिमा का ख्याल रखा जाता है वह समाज स्वयं देव तुल्य हो जाता है.
यह रक्षाबंधन है बहुत खास-
रक्षाबंधन इसलिए भी खास है क्योंकि पीएम के नेतृत्व में भारत सरकार ने तीन तलाक समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाया है. पीएम मोदी नहीं चाहते थे कि देश में किसी भी महिला के साथ अन्याय हो.