लखनऊ: माटी कला बाजार में बिक्री से उत्साहित कलाकार सीएम योगी को उपहार भेंट करने के लिए उनके सरकारी आवास पहुंच गए. वहां पर मुख्यमंत्री योगी ने बातों ही बातों एक वस्तु की कीमत पूछ ली. कीमत जानने के बाद उन्होंने हुनरमंदों का सारा सामान ही खरीद लिया.
सरकार रोजगार को दे रही बढ़ावा
सूबे की राजधानी लखनऊ में चल रहे माटी कला मेला का आज आखिरी दिन है. सरकार स्तर पर माटी के बर्तन, खिलौने, दीपक जैसे उत्पादों को बढ़ावा दे रही है. इसी कड़ी में राजधानी के खादी भवन में माटी कला मेला लगा था. प्रदेश भर के कलाकारों के साथ दूसरे राज्यों के मिट्टी के उत्पाद भी यहां उपलब्ध थे.
सीएम ने खरीदा सारा सामान
मेले में अप्रत्याशित बिक्री से उत्साहित माटी कलाकार बचा हुआ सामान लेकर सीएम योगी से मिलने पहुंचे. इस सामान की कीमत करीब 20 हजार थी. कलाकार यह सारा सामान उपहार के तौर पर सीएम योगी को देना चाहते थे, लेकिन सीएम योगी ने उन सामानों को कलाकारों से खरीद लिया.
सीएम ने खिलाई मिठाई
सीएम योगी ने वागस जाते समय सभी कलाकारों को मिठाई खिलाई और उपहार देते हुए दिवाली की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव एमएसएमई खादी नवनीत सहगल, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार, सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी, डॉ रहीश सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
उपहार देने गए थे कलाकार, सीएम बन गए खरीदार - सीएम से मिले माटी कला कलाकार
लखनऊ में आयोजित माटी कला बाजार में बिक्री से उत्साहित कलाकार सीएम योगी को उपहार भेंट करने के लिए उनके सरकारी आवास पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलाकारों से उनका बचा हुआ सारा सामान खरीद लिया.
लखनऊ: माटी कला बाजार में बिक्री से उत्साहित कलाकार सीएम योगी को उपहार भेंट करने के लिए उनके सरकारी आवास पहुंच गए. वहां पर मुख्यमंत्री योगी ने बातों ही बातों एक वस्तु की कीमत पूछ ली. कीमत जानने के बाद उन्होंने हुनरमंदों का सारा सामान ही खरीद लिया.
सरकार रोजगार को दे रही बढ़ावा
सूबे की राजधानी लखनऊ में चल रहे माटी कला मेला का आज आखिरी दिन है. सरकार स्तर पर माटी के बर्तन, खिलौने, दीपक जैसे उत्पादों को बढ़ावा दे रही है. इसी कड़ी में राजधानी के खादी भवन में माटी कला मेला लगा था. प्रदेश भर के कलाकारों के साथ दूसरे राज्यों के मिट्टी के उत्पाद भी यहां उपलब्ध थे.
सीएम ने खरीदा सारा सामान
मेले में अप्रत्याशित बिक्री से उत्साहित माटी कलाकार बचा हुआ सामान लेकर सीएम योगी से मिलने पहुंचे. इस सामान की कीमत करीब 20 हजार थी. कलाकार यह सारा सामान उपहार के तौर पर सीएम योगी को देना चाहते थे, लेकिन सीएम योगी ने उन सामानों को कलाकारों से खरीद लिया.
सीएम ने खिलाई मिठाई
सीएम योगी ने वागस जाते समय सभी कलाकारों को मिठाई खिलाई और उपहार देते हुए दिवाली की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव एमएसएमई खादी नवनीत सहगल, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार, सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी, डॉ रहीश सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.