ETV Bharat / state

दीक्षांत समारोह: सीएम योगी पूर्व पीएम अटल बिहारी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 8:25 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 8:33 PM IST

लखनऊ के डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि में 14 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. कुलपति प्रो. आरके सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कमेटी की हुई बैठक में लोकार्पण समेत अन्य तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि

लखनऊ: राजधानी के डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि में 14 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी कविता पर आधारित वीथिका का उद्घाटन करेंगे. कुलपति प्रो. आरके सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कमेटी की बैठक हुई, जिसमें मेडल वितरण, करोड़ों रुपए की परियोजनाओं के लोकार्पण समेत अन्य तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.

र्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की प्रतिमा का होगा अनावरण

कुलपति प्रो. राणा कृष्णपाल सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को गठित समितियों की बैठक हुई, जिसमें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा. विश्वविद्यालय के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सीएम योगी आदित्यनाथ डाक टिकट भी जारी करेंगे साथ ही कैंपस में डाकघर का शुभारंभ किया जाएगा.

125 करोड़ की परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
कुलसचिव अमित कुमार सिंह के मुताबिक, सातवें दीक्षांत समारोह को यादगार बनाने के लिए विश्वविद्यालय में कॉलेज फॉर डेफ, दिव्यांगजनों के लिए स्टेडियम, कृत्रिम अंग और निर्माण केंद्र और समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण किया जाएगा, जिसकी लागत करीब 125 करोड़ रुपए है.

शनिवार को होगा दीक्षा समारोह का रिहर्सल
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के 14 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है. कुलसचिव ने बताया कि शनिवार को दीक्षा समारोह की रिहर्सल की जाएगी. इसमें विश्वविद्यालय के 122 मेधावियों को 151 मेडल दिए जाएंगे, जिनमें से 71 छात्राएं हैं, जबकि 51 छात्र हैं. उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखा जाएगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भी शामिल होंगे.

डिग्री में यह होंगे खास फीचर्स
इस सत्र के दीक्षांत समारोह में आधुनिक क्वालिटी वाली डिग्रियां ही बांटी जाएंगी. इन डिग्रियों में 20 तरह के सिक्योरिटी फीचर्स होंगे. कुलसचिव ने बताया कि इस व्यवस्था से डिग्रियों में काट- छांट, छेड़छाड़ और फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी साथ ही इसमें वाटर प्रूफिंग सिस्टम भी होगा. इससे पानी में भीगने पर भी डिग्री को नुकसान नहीं होगा. इसे स्कैन या मशीन के माध्यम से देखने पर यह छात्र की पूरी डिटेल बता देगी. ऐसे में आमतौर पर फोटो कॉपी करवाकर डिग्रियों की क्लोनिंग करने और फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी.

लखनऊ: राजधानी के डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि में 14 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी कविता पर आधारित वीथिका का उद्घाटन करेंगे. कुलपति प्रो. आरके सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कमेटी की बैठक हुई, जिसमें मेडल वितरण, करोड़ों रुपए की परियोजनाओं के लोकार्पण समेत अन्य तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.

र्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की प्रतिमा का होगा अनावरण

कुलपति प्रो. राणा कृष्णपाल सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को गठित समितियों की बैठक हुई, जिसमें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा. विश्वविद्यालय के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सीएम योगी आदित्यनाथ डाक टिकट भी जारी करेंगे साथ ही कैंपस में डाकघर का शुभारंभ किया जाएगा.

125 करोड़ की परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
कुलसचिव अमित कुमार सिंह के मुताबिक, सातवें दीक्षांत समारोह को यादगार बनाने के लिए विश्वविद्यालय में कॉलेज फॉर डेफ, दिव्यांगजनों के लिए स्टेडियम, कृत्रिम अंग और निर्माण केंद्र और समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण किया जाएगा, जिसकी लागत करीब 125 करोड़ रुपए है.

शनिवार को होगा दीक्षा समारोह का रिहर्सल
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के 14 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है. कुलसचिव ने बताया कि शनिवार को दीक्षा समारोह की रिहर्सल की जाएगी. इसमें विश्वविद्यालय के 122 मेधावियों को 151 मेडल दिए जाएंगे, जिनमें से 71 छात्राएं हैं, जबकि 51 छात्र हैं. उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखा जाएगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भी शामिल होंगे.

डिग्री में यह होंगे खास फीचर्स
इस सत्र के दीक्षांत समारोह में आधुनिक क्वालिटी वाली डिग्रियां ही बांटी जाएंगी. इन डिग्रियों में 20 तरह के सिक्योरिटी फीचर्स होंगे. कुलसचिव ने बताया कि इस व्यवस्था से डिग्रियों में काट- छांट, छेड़छाड़ और फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी साथ ही इसमें वाटर प्रूफिंग सिस्टम भी होगा. इससे पानी में भीगने पर भी डिग्री को नुकसान नहीं होगा. इसे स्कैन या मशीन के माध्यम से देखने पर यह छात्र की पूरी डिटेल बता देगी. ऐसे में आमतौर पर फोटो कॉपी करवाकर डिग्रियों की क्लोनिंग करने और फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी.

Last Updated : Dec 11, 2020, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.