लखनऊः राजधानी में शुक्रवार को हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर आरोपी फरार हो गए थे. इस मामले के बाद राजधानी में कमलेश तिवारी के समर्थकों ने रोड पर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हत्या के मामले में प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी से रिपोर्ट तलब की हैं. साथ ही दोषियों को तत्काल सजा दिलाने के निर्देश भी दिए हैं.
हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की कुछ लोगों ने शुक्रवार को चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. मामले से गुस्साए समर्थकों ने राजधानी में पूरे दिन विरोध प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर उतरे समर्थक
मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग
शहर के अमीनाबाद, कैसरबाग और रकाबगंज जैसे इलाके में कमलेश तिवारी के समर्थकों ने दुकानें बंद करवाई और विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही समर्थकों ने पुलिस और सरकार के विरोध नारेबाजी भी की. दूसरी तरफ विपक्ष ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधे हमला बोला और उनके इस्तीफे की मांग की.