ETV Bharat / state

कन्नौज: शहीद BSF जवान के परिजनों को 50 लाख और सरकारी नौकरी - सीएम योगी की घोषणा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान जम्मू -कश्मीर में शहीद हुए वीरपाल सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. वहीं सीएम ने परिजनों को 50 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की है.

etv bharat
सीएम योगी
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 7:10 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर में कर्तव्य पालन के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले कन्नौज के बीएसएफ जवान वीरपाल सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री ने वीरपाल सिंह के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है.

उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जिले की एक सड़क का नामकरण वीरपाल सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने वीरपाल के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है. प्रदेश सरकार द्वारा परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी.

वीरपाल सिंह कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के भग्गीपुरवा के रहने वाले थे. बीएसएफ जवान वीरपाल सिंह जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी में तैनात थे. वह बीएसएफ में हवलदार के पद पर तैनात थे. जवान वीरपाल सिंह आतंकियों से लोहा लेते हुए बुधवार की रात शहीद हो गए थे.

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर में कर्तव्य पालन के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले कन्नौज के बीएसएफ जवान वीरपाल सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री ने वीरपाल सिंह के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है.

उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जिले की एक सड़क का नामकरण वीरपाल सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने वीरपाल के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है. प्रदेश सरकार द्वारा परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी.

वीरपाल सिंह कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के भग्गीपुरवा के रहने वाले थे. बीएसएफ जवान वीरपाल सिंह जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी में तैनात थे. वह बीएसएफ में हवलदार के पद पर तैनात थे. जवान वीरपाल सिंह आतंकियों से लोहा लेते हुए बुधवार की रात शहीद हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.