लखनऊ : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और प्रदेश प्रभारी जे पी नड्डा ने आज सोमवार को 'भारत के मन की बात' अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में पिछले पांच सालों से चलाई जा रही योजनाओं की वजह से देश में सामाजिक सुरक्षा बढ़ी है. वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य में इसका शुभारंभ करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है.
अपनी खुशी जाहिर करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कुछ साल पहले तक देश की विदेश नीति पूरी तरह चरमरा गई थी और आर्थिक नीति भी लड़खड़ा गई थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साढ़े चार साल के शासन के बाद भारत उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में 10वें से 6ठवें नंबर पर आ गया है और जल्द ही 5वें नंबर पर भी आ जाएगी. सीएम योगी ने पूर्वोत्तर का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां विकास कभी नहीं पहुंच सका था वहां के कई राज्यों में भाजपा की सरकार आना विकास की उम्मीद है.
सीएम योगी ने कहा कि 4 करोड़ लोगों को बिजली कनेक्शन दिए, जिनमें से एक करोड़ यूपी के लोगों को ही मिले हैं. उन्होंने कहा कि डेढ़ करोड़ लोगों को अपना घर मिल सका. 4 साल में 9.5 करोड़ परिवारों को शौचालय मिले और 12 करोड़ परिवारों को रसोई कनेक्शन मिले.
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में जाने वाले रथ में लोग अपने सुझाव दे सकते हैं. इसे 12 श्रेणियों में बांटा गया है और लोग इन श्रेणियों में अपने सुझाव दे सकते हैं. भारत के मन की बात मोदी के साथ की जा सकती है. इस एक महीने में सीधे मोदी से बात की जा सकती है.