ETV Bharat / state

सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई दौरा - यूपी में भारी बारिश

सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया है. इनमें गोरखपुर, संतकीबरनगर, बस्ती, अयोध्या और गोंडा समेत कई जिले शामिल हैं. प्रदेश भर में भारी बारिश के चलते यूपी के कई जिलों के 200 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 11:39 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 4:21 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया है. उन्होंने सरयू नदी के आस-पास के जिलों गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा और बाराबंकी का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया है. इस दौरान सीएम ने जिलाधिकारियों को बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने के आदेश दिए है.

गौरतलब है कि यूपी में भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है. इसके चलते सीएम योगी हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 16 जनपदों में 25 मिमी और उससे अधिक बारिश हुई है. प्रदेश में वर्तमान में 14 जनपद के 247 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. प्रदेश के 7 जनपदों में 8 एनडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं. गोरखपुर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, बहराइच, अयोध्या, बरेली में 8 टीमें लगाई गईं हैं.

प्रदेश के 10 जनपदों में एसडीआरएफ की 15 टीमें लगाई गईं हैं. बाराबंकी, गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी, इटावा, अयोध्या, मिर्जापुर में एसडीआरएफ की 15 टीमें लगाई गईं हैं. प्रदेश के 46 जनपदों में पीएसी की 17 कंपनियों की 44 टीमें लगाई गई हैं. वर्तमान में प्रदेश के 44 जनपदों में कुल 67 टीमें बचाव कार्य के लिए प्री-डेप्लॉयड हैं. सभी जिलाधिकारियों तरफ से CM योगी को बाढ़ राहत कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का पांचवां दिन, सपा विधायकों के साथ अखिलेश का पैदल मार्च

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया है. उन्होंने सरयू नदी के आस-पास के जिलों गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा और बाराबंकी का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया है. इस दौरान सीएम ने जिलाधिकारियों को बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने के आदेश दिए है.

गौरतलब है कि यूपी में भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है. इसके चलते सीएम योगी हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 16 जनपदों में 25 मिमी और उससे अधिक बारिश हुई है. प्रदेश में वर्तमान में 14 जनपद के 247 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. प्रदेश के 7 जनपदों में 8 एनडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं. गोरखपुर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, बहराइच, अयोध्या, बरेली में 8 टीमें लगाई गईं हैं.

प्रदेश के 10 जनपदों में एसडीआरएफ की 15 टीमें लगाई गईं हैं. बाराबंकी, गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी, इटावा, अयोध्या, मिर्जापुर में एसडीआरएफ की 15 टीमें लगाई गईं हैं. प्रदेश के 46 जनपदों में पीएसी की 17 कंपनियों की 44 टीमें लगाई गई हैं. वर्तमान में प्रदेश के 44 जनपदों में कुल 67 टीमें बचाव कार्य के लिए प्री-डेप्लॉयड हैं. सभी जिलाधिकारियों तरफ से CM योगी को बाढ़ राहत कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का पांचवां दिन, सपा विधायकों के साथ अखिलेश का पैदल मार्च

Last Updated : Sep 23, 2022, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.