लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. सीएम ने कहा कि, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश में एक प्रधान, एक विधान और एक निशान की लड़ाई लड़ी थी. अब इस लड़ाई को वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने एक मुकाम तक पहुंचाया है.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के परिनिर्वाण दिवस पर भाजपा लखनऊ महानगर ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया. सीएम योगी ने जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को समाप्त करके हमने जम्मू कश्मीर के विकास का रास्ता खोला है और तुष्टीकरण की राजनीति को समाप्त किया. आज (23 जून) डॉ. मुखर्जी की पावन पुण्यतिथि है. आज ही के दिन 1953 को मुखर्जी ने कश्मीर मुद्दे पर अपना बलिदान दिया था. उनका बलिदान स्वतंत्र भारत का ऐसा बलिदान था, जिसने उस समय पूरे देश को झकझोर के रख दिया था.
यह भी पढ़ें: रामपुर-आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव: भगवा ड्रेस में वोटर पर्ची बांट रही है BLO, आजमगढ़ में हुआ चुनावी खेल
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जो आंदोलन कश्मीर के लिए किया था. वह कांग्रेस के तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ था. डॉ. मुखर्जी ने एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चलने देने की बात कही थी. डॉ. मुखर्जी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, महान शिक्षाविद, महान समाज सुधारक और भारत माता के महान सपूत थे.
उनके बलिदान का ही परिणाम है, कि आज कांग्रेस की गलत संधि के कारण कश्मीर और देश के खिलाफ जो धारा 370 के रूप में कश्मीर पर थोप कर जो साजिश रची गई थी. इससे अलगाववाद, आतंकवाद को बढ़ावा दिया गया. ऐसे कानून को आज प्रधानमंत्री मोदी के मंशानुरूप और उनके नेतृत्व में कश्मीर को धारा 370 से मुक्त कर दिया. कश्मीर आज विकास और अखंडता के रूप में आगे बढ़ रहा है. डॉ. मुखर्जी के 70वें बलिदान दिवस पर पूरा राष्ट्र उन्हें स्मरण कर रहा है.
लखनऊ महानगर में बूथ स्तर पर श्रद्धांजलि सभा हुई. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, लखनऊ महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक आशुतोष टंडन, विधायक डॉक्टर नीरज बोरा, पूर्व विधायक सुरेश चंद्र तिवारी समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप