ETV Bharat / state

यूपी-उत्तराखंड के बीच अब कोई परिसंपत्ति विवाद नहीं: CM योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे के दौरान पिछले कई सालों से चल रहे परिसंपत्ति विवाद के खत्म होने की उम्मीद जगी है. मामले पर सीएम योगी ने साफ कर दिया है कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच कोई भी परिसंपत्ति विवाद नहीं है.

cm yogi adityanath
परिसंपत्ति विवाद पर सीएम योगी का बयान.
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 7:20 PM IST

लखनऊ/देहरादून: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच करीब 20 सालों से चला आ रहा परिसंपत्ति विवाद काफी हद तक सुलझा लिया गया है. उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी यह साफ किया कि परिसंपत्ति को लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच अब कोई भी विवाद नहीं है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे के दौरान पिछले कई सालों से चल रहे परिसंपत्ति विवाद के खत्म होने की उम्मीद जगी है. माना जा रहा था कि धार्मिक दौरे के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से परिसंपत्तियों पर बात कर सकते हैं. वहीं, इस मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ से साफ कर दिया है कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच में कोई भी परिसंपत्ति को लेकर विवाद नहीं है.

परिसंपत्ति विवाद पर सीएम योगी का बयान.

यही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परिसंपत्तियों को लेकर जो भी समस्याएं थी, उन सभी का समाधान हो चुका है. योगी ने कुछ मामलों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के अलकनंदा गेस्ट हाउस को लेकर विवाद पहुंचा था. जिस पर अब फैसला हो चुका है. दोनों ही सरकारों ने यह मिलकर तय किया है कि अलकनंदा गेस्ट हाउस उत्तराखंड को ही दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: परिसंपत्ति बंटवारे को लेकर किशोर उपाध्याय ने बोला हमला, लगाए कई गंभीर आरोप

हालांकि इसके ठीक बगल में उत्तर प्रदेश भी अपना नया गेस्ट हाउस बना चुका है. जोकि दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभ से पहले इस गेस्ट हाउस का शुभारंभ भी हो जाएगा. साथ ही योगी ने बदरीनाथ में यूपी पर्यटक आवास गृह बनाए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि यदि मौसम अनुकूल हुआ तो वे बदरीनाथ में उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास भी करेंगे. कुल मिलाकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिसंपत्तियों को लेकर सभी मामलों पर एक राय होने की बात कही और कहा कि यदि कुछ विषय छूटे होंगे तो उसे भी दोनों सरकारें मिलकर सुलझा लेंगे.

लखनऊ/देहरादून: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच करीब 20 सालों से चला आ रहा परिसंपत्ति विवाद काफी हद तक सुलझा लिया गया है. उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी यह साफ किया कि परिसंपत्ति को लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच अब कोई भी विवाद नहीं है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे के दौरान पिछले कई सालों से चल रहे परिसंपत्ति विवाद के खत्म होने की उम्मीद जगी है. माना जा रहा था कि धार्मिक दौरे के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से परिसंपत्तियों पर बात कर सकते हैं. वहीं, इस मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ से साफ कर दिया है कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच में कोई भी परिसंपत्ति को लेकर विवाद नहीं है.

परिसंपत्ति विवाद पर सीएम योगी का बयान.

यही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परिसंपत्तियों को लेकर जो भी समस्याएं थी, उन सभी का समाधान हो चुका है. योगी ने कुछ मामलों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के अलकनंदा गेस्ट हाउस को लेकर विवाद पहुंचा था. जिस पर अब फैसला हो चुका है. दोनों ही सरकारों ने यह मिलकर तय किया है कि अलकनंदा गेस्ट हाउस उत्तराखंड को ही दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: परिसंपत्ति बंटवारे को लेकर किशोर उपाध्याय ने बोला हमला, लगाए कई गंभीर आरोप

हालांकि इसके ठीक बगल में उत्तर प्रदेश भी अपना नया गेस्ट हाउस बना चुका है. जोकि दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभ से पहले इस गेस्ट हाउस का शुभारंभ भी हो जाएगा. साथ ही योगी ने बदरीनाथ में यूपी पर्यटक आवास गृह बनाए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि यदि मौसम अनुकूल हुआ तो वे बदरीनाथ में उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास भी करेंगे. कुल मिलाकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिसंपत्तियों को लेकर सभी मामलों पर एक राय होने की बात कही और कहा कि यदि कुछ विषय छूटे होंगे तो उसे भी दोनों सरकारें मिलकर सुलझा लेंगे.

Last Updated : Nov 16, 2020, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.