लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह की तरफ से आयोजित अटल स्वास्थ्य मेला (Atal Health Fair) कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की पावन जयंती कार्यक्रम के साथ उनसे जुड़ी हुए स्मृतियों को स्मरण करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे बताया गया कि पहले स्वास्थ्य मेले में 7,500 से अधिक लोगों ने लाभ लिया. दूसरे आरोग्य मेले में 10,500 से अधिक लोगों ने इसका लाभ लिया और कल और आज भी हजारों लोगों ने आरोग्य मेले में लाभ लिया. तमाम स्वास्थ्य योजनाओं से जुड़कर लाभ प्राप्त किया है. यहां पर आने के पहले मंच के नीचे मुझे दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण वितरित करने का भी अवसर प्राप्त हुआ.
वह बोले कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने में 75 वर्ष पहले जिस ब्रिटेन से हमने आजादी प्राप्त की थी, 75 वर्ष आते-आते आज उस ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया में भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है. आगामी दिनों में लखनऊ में बड़े आयोजन होने हैं. अपने आप को उन आयोजनों से जोड़ने की मानसिकता लखनऊवासियों और प्रदेश वासियों में तैयार करनी होगी.
सबसे बड़ा आयोजन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का फरवरी में होने जा रहा है. इस समिट के लिए लखनऊवासियों को देश और दुनिया के 10,000 से अधिक उद्यमियों और निवेशकों के स्वागत के लिए अपने आपको तैयार करना होगा. इससे लाखों करोड़ों रुपए का निवेश लखनऊ और प्रदेश के अंदर आएगा और लाखों लोगों को नौकरी मिलेगी. लखनऊ को यह शुभ अवसर प्राप्त होगा, साथ ही साथ दुनिया के 20 विकसित देश जो जी-20 के रूप में विख्यात हैं ये वे देश है जिनमें दुनिया की 60 फीसदी आबादी निवास करती है. जिनका दुनिया के 75 फ़ीसदी व्यापार पर अधिकार है. जिनके पास दुनिया की 85 फीसदी जीडीपी पर एकाधिकार है. जिन देशों के पास दुनिया के अंदर होने वाले 90 फीसदी पेटेंट का अधिकार है. उन 20 देशों के नेतृत्व का अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को प्राप्त हुआ है. यह पहली बार आजादी के बाद हो रहा है.
जी-20 के कुछ आयोजन लखनऊ में होने हैं. लखनऊ के इस आयोजन के साथ अपने को जोड़ना प्रत्येक लखनऊ वासी के लिए गौरव की बात होनी चाहिए. इसके लिए लखनऊ वासी अपने आपको तैयार करेंगे, क्योंकि लखनऊ से अटल जी की स्मृतियां जुड़ी हैं. पांच बार देश की संसद में सांसद के रूप में और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने इस देश की संसद में लखनऊ का प्रतिनिधित्व किया है. जनप्रतिनिधि लखनऊ के, नेतृत्व एक प्रतिनिधि के रूप में लखनऊ का, लेकिन नेतृत्व पूरे देश को अटल जी ने लखनऊ के माध्यम से दिया. यह लखनऊ के लिए गौरव की बात है.
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूरे देश के अंदर भारत को सुरक्षा का बेहतर माहौल देकर अटल जी की इस विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज डबल इंजन की सरकार ने अनेक मानक गढ़े हैं और जनपदों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. बेहतर स्वास्थ्य की सुविधाएं हर एक स्तर पर हों, हम गांव गांव में जहां पर चिकित्सकों की उपस्थिति नहीं हो पाती है वहां पर टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध करा सकें, इस पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यही नहीं प्रदेश के अंदर 6 करोड से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड के अंतर्गत 500000 रुपए का स्वास्थ्य बीमा का कवच भी बड़ी उपलब्धि है. अभी इसमें बहुत सारे मानक आगे बढ़ाने हैं. जिन लोगों के आयुष्मान भारत के कार्ड बने हैं वह मॉडर्न कार्ड जरूर बनवा लें, क्योंकि बिना पैसे के सारे कार्यक्रम चल रहे हैं. यह जो स्वास्थ्य मेले लग रहे हैं इन स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य के सभी कार्यक्रम चलते हैं. केंद्र और राज्य शासन से जुड़ी हुई आयुष्मान भारत, ट्यूबरकुलोसिस से मुक्ति का हो या फिर मातृ वंदना से जुड़े कार्यक्रम, स्वास्थ्य जागरूकता के तमाम कार्यक्रम हैं, इन कार्यक्रमों के माध्यम से हम एक गरीब का, एक किसान का, एक नौजवान का या जीवन में किसी भी क्षेत्र से जुड़े किसी भी व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का समाधान करने में बड़ी भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः चीन से दो दिन पहले आगरा लौटा व्यापारी कोरोना संक्रमित