ETV Bharat / state

CM योगी ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि - lucknow latest news

सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर तमाम अधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण
नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 9:38 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर शनिवार को परिवर्तन चौक पर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत माता के महान सपूत और स्वाधीनता आंदोलन के महानायक थे.

नेताजी को दी श्रद्धांजलि.
नेताजी को दी श्रद्धांजलि.
'नेताजी ने आजाद हिंद फौज का किया था गठन'

सीएम योगी ने कहा कि नेताजी ने देश में स्वतंत्रता आंदोलन को दिशा दी. देश के बाहर आजाद हिंद फौज का गठन कर युवाओं को स्वाधीनता यज्ञ के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के लिए भारत की स्वाधीनता सर्वाेपरि थी. राष्ट्रधर्म उनका धर्म था. भारत को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराकर सदियों से पीड़ित-प्रताड़ित देश की जनता को एक नई भोर की ओर ले जाने का उन्होंने संकल्प लिया था.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती
'आज देश के लोगों की यादों में नेताजी'

सीएम योगी ने कहा कि आज हर देशवासी उन्हें याद कर रहा है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि व्यक्ति का सद्संकल्प उसके जीवन को सफलता की ऊंचाइयों की ओर ले जाता है. नेताजी का स्लोगन ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ एक नारा मात्र नहीं था. यह स्वाधीनता आंदोलन के साथ देशवासियों को जोड़ने का मंत्र बन गया था.

कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी.
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी.

इस अवसर पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी, जल शक्ति मंत्री डाॅ. महेन्द्र सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य स्वतंत्र देव सिंह, कार्यक्रम के संयोजक अवनीश सिंह, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल और डीएम अभिषेक प्रकाश समेत तमाम लोग मौजूद रहे.

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर शनिवार को परिवर्तन चौक पर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत माता के महान सपूत और स्वाधीनता आंदोलन के महानायक थे.

नेताजी को दी श्रद्धांजलि.
नेताजी को दी श्रद्धांजलि.
'नेताजी ने आजाद हिंद फौज का किया था गठन'

सीएम योगी ने कहा कि नेताजी ने देश में स्वतंत्रता आंदोलन को दिशा दी. देश के बाहर आजाद हिंद फौज का गठन कर युवाओं को स्वाधीनता यज्ञ के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के लिए भारत की स्वाधीनता सर्वाेपरि थी. राष्ट्रधर्म उनका धर्म था. भारत को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराकर सदियों से पीड़ित-प्रताड़ित देश की जनता को एक नई भोर की ओर ले जाने का उन्होंने संकल्प लिया था.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती
'आज देश के लोगों की यादों में नेताजी'

सीएम योगी ने कहा कि आज हर देशवासी उन्हें याद कर रहा है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि व्यक्ति का सद्संकल्प उसके जीवन को सफलता की ऊंचाइयों की ओर ले जाता है. नेताजी का स्लोगन ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ एक नारा मात्र नहीं था. यह स्वाधीनता आंदोलन के साथ देशवासियों को जोड़ने का मंत्र बन गया था.

कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी.
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी.

इस अवसर पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी, जल शक्ति मंत्री डाॅ. महेन्द्र सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य स्वतंत्र देव सिंह, कार्यक्रम के संयोजक अवनीश सिंह, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल और डीएम अभिषेक प्रकाश समेत तमाम लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.