लखनऊ: सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के आरटीजीएस का शुभारंभ किया. लोकभवन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने बटन दबाकर आरटीजीएस सुविधा का शुभारंभ किया है. इस नई योजना का लाभ 1287 सहकारी बैंक की शाखाओं को मिलेगा.
1287 शाखाओं में यह सुविधा मिलेगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी कोऑपरेटिव बैंक की 1287 शाखाओं में यह सुविधा मिलेगी. कोऑपरेटिव बैंक की बड़ी भूमिका हो सकती है. पीएम मोदी का सपना है किसानों की आय को दोगुना करना है. किसान की समृद्धि से देश समृद्ध होगा.
देश की व्यवस्था की रीढ़ है कोऑपरेटिव बैंक
सीएम योगी ने कहा कि कोऑपरेटिव बैंक देश की व्यवस्था की रीढ़ है. सहकारिता आंदोलन जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है. योगी ने कहा कि टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर लोगों में विश्वास पैदा करें. कई बैंकों की रिजर्व बैंक ने मान्यता समाप्त कर दी थी. दो से ढाई वर्ष के प्रयास से दोबारा सहकारी विभाग तेजी से खड़ा हुआ.
इसे भी पढ़ें- पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत गणराज्य का हिस्सा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
टेक्नोलॉजी से भागेंगे तो जाएंगे पिछड़
सीएम योगी ने कहा कि टेक्नोलॉजी से भागेंगे तो आप पिछड़ जाएंगे. सफलता के लिए टीम वर्क चाहिए. सहकारिता टीम वर्क है, एक कड़ी कमजोर हुई तो सब तितर-बितर हो जाता है. टीम वर्क आपको यशस्वी और सौभाग्यशाली बनाता है. पुरानी सरकारों ने सहकारिता को नष्ट कर दिया था.
ऋण माफी योजना में सहकारिता ने किया सराहनीय योगदान
आज हम सीधे किसानों से खरीद कर रहे, सीधे भुगतान दे रहे हैं. ऋण माफी योजना में सहकारिता ने सराहनीय योगदान दिया. किसी एक व्यक्ति से पूरी संस्था का नाम खराब होता है. नाम खराब होने पर मुंह छिपाना पड़ता है. कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे संस्था का नाम खराब हो.
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि हम किराए के मकान में थे. आज अपने मकान में जा रहे हैं. दूसरे बैंक हमसे आगे जा रहे थे. आज सीएम योगी के नेतृत्व में हम आगे जा रहे हैं. सीएम योगी ने सहकारिता के मोबाइल एटीएम बैंक का शुभारंभ किया था. अब आरटीजीएस सुविधा का शुभारंभ किया है. आज मोबाइल बैंक से हम लाखों ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. अब हमारा खुद का आईएफएससी कोड होगा. 200 करोड़ रुपये जमा रहता था. आज हमारा पैसा हमारे पास रहेगा. जीरो टोलरेन्स की नीति पर हम आगे बढ़ रहे हैं.