ETV Bharat / state

CM Yogi Adityanath ने कहा, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले उद्योगों से अधिक से अधिक प्राप्त करें धन - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

राजधानी में सोमवार को राष्ट्रीय वन खेलों में पदक विजेता वन अधिकारियों और कर्मचारियों को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. इस दौरान बाइक कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को चाभी सौंपी.

ो
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 12:09 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'जो भी उद्योग पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं उनके कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड से अधिक से अधिक धन प्राप्त करें. इस धन का उपयोग वन संरक्षण और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए किया जाए, जिसके जरिए वनों की सेवा हो सकेगी.'

इस मौके पर राष्ट्रीय वन खेलों में पदक विजेता वन अधिकारियों और कर्मचारियों को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. बाइक कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रतीक स्वरूप बाइक की चाभी सौंपी. इस मौके पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के अतिरिक्त आला वन अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि '43 मेडल उत्तर प्रदेश को प्राप्त हुए हैं. मगर सबसे बड़ी भावना है खेलों में भाग लेना.' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'वन विभाग के खिलाड़ियों ने खेलों में पदक प्राप्त किए हैं. ऐसे में लगता है कि मेडल प्राप्त करना बड़ी बात है, लेकिन प्रतिभाग करना भी बड़ी बात है.' कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड से मोटर साइकिल दी जा रही हैं. जो जंगल काटे जा रहे थे उसको रोका गया है. वन सम्पदा बचाई जा रही है. नये टाइगर रिजर्व बन रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जलोत्सव माह की घोषणा हो रही है. हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं. जंगल के भीतर सूखे जलाशय की सफाई करें. मेढ़ बनाएं. पानी आने का रास्ता बनाएं. इस बार पौधेरोपण अभियान के दौरान हम जलाशय के चारों ओर पौधे रोपित करेंगे.'


उन्होंने कहा कि 'वन विभाग सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रहा है. लखनऊ में नाइट सफारी बना रहे हैं. कोई भी वन्य जीव अकारण मनुष्य पर हमला नहीं करता है. बहुत से वन्य जीव अपनी सुरक्षा के लिए मानव के नजदीक आते हैं. हमको मनुष्य और जंतुओं के संबंध को समझना होगा. हमको नए वेट लैंड को बनाना होगा. उन्होंने कहा कि हमको इको टूरिज्म पर काम करना होगा.'

यह भी पढ़ें : सपा ने नियुक्त किए 24 जिलाध्यक्ष, बड़े नेताओं को बनाया लोकसभा प्रभारी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'जो भी उद्योग पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं उनके कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड से अधिक से अधिक धन प्राप्त करें. इस धन का उपयोग वन संरक्षण और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए किया जाए, जिसके जरिए वनों की सेवा हो सकेगी.'

इस मौके पर राष्ट्रीय वन खेलों में पदक विजेता वन अधिकारियों और कर्मचारियों को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. बाइक कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रतीक स्वरूप बाइक की चाभी सौंपी. इस मौके पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के अतिरिक्त आला वन अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि '43 मेडल उत्तर प्रदेश को प्राप्त हुए हैं. मगर सबसे बड़ी भावना है खेलों में भाग लेना.' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'वन विभाग के खिलाड़ियों ने खेलों में पदक प्राप्त किए हैं. ऐसे में लगता है कि मेडल प्राप्त करना बड़ी बात है, लेकिन प्रतिभाग करना भी बड़ी बात है.' कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड से मोटर साइकिल दी जा रही हैं. जो जंगल काटे जा रहे थे उसको रोका गया है. वन सम्पदा बचाई जा रही है. नये टाइगर रिजर्व बन रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जलोत्सव माह की घोषणा हो रही है. हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं. जंगल के भीतर सूखे जलाशय की सफाई करें. मेढ़ बनाएं. पानी आने का रास्ता बनाएं. इस बार पौधेरोपण अभियान के दौरान हम जलाशय के चारों ओर पौधे रोपित करेंगे.'


उन्होंने कहा कि 'वन विभाग सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रहा है. लखनऊ में नाइट सफारी बना रहे हैं. कोई भी वन्य जीव अकारण मनुष्य पर हमला नहीं करता है. बहुत से वन्य जीव अपनी सुरक्षा के लिए मानव के नजदीक आते हैं. हमको मनुष्य और जंतुओं के संबंध को समझना होगा. हमको नए वेट लैंड को बनाना होगा. उन्होंने कहा कि हमको इको टूरिज्म पर काम करना होगा.'

यह भी पढ़ें : सपा ने नियुक्त किए 24 जिलाध्यक्ष, बड़े नेताओं को बनाया लोकसभा प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.