लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) ने मंत्रिमंडल के सदस्यों को आगाह किया है. उन्होंने कहा कि अनावश्यक बयानबाजी और मीडिया में बाईट देने की आदत कम करें. उन्होंने कहा है कि अनावश्यक बयानबाजी से पूरी तरह से बचना चाहिए. इससे कई बार सरकार की छवि को नुकसान होता है और पूरा नेतृत्व इससे नाराज होता है. हमें ध्यान रखना है कि किस प्रकार से जनता की सेवा करनी है. अनावश्यक रूप से हर विषय पर बोलना जरूरी नहीं है.
सीएम योगी ने अपने सभी मंत्रियों से मर्यादा और अनुशासन में रहने को कहा है. उन्होंने मंत्रियों से कहा है कि आपकी जिम्मेदारी बड़ी है. किसी भी प्रकार के विवाद से बचना चाहिए और शब्दों पर नियंत्रण हर हाल में रखना चाहिए. अनावश्यक बयानों से सरकार की छवि पर असर पड़ता है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि भाजपा प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के विवाद से जुड़े विषय पर भाजपा द्वारा जो बयान जारी होगा, उस पर ही मंत्रियों को बोलना है. उससे ज्यादा कुछ नहीं बोलना है. जरूरी नहीं है कि हर विषय पर हर मंत्री बोले.
यह भी पढ़ें: देश के बीस प्रतिशत खाद्यान्न की आपूर्ति करता है उत्तर प्रदेश : योगी
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में कानून व्यवस्था, सरकार की योजनाओं के कामकाज की नियमित रूप से समीक्षा करने और जनता से जुड़े समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराए जाने के बारे में भी निर्देश दिए हैं
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप