ETV Bharat / state

सीएम योगी को रास्ते में दिखा अंधेरा तो मौके पर पहुंचे मंडलायुक्त व जिला अधिकारी

लखनऊ में अधिकारियों की लापरवाही लगातार उजागर हो रही हैं. चाहे वह सड़कों पर अंधेरा हो या खराब सड़क फटकार लगाने के बाद अधिकारी सक्रिय हुए. ऐसा ही वाक्या बुधवार को भी देखने को मिला.

c
c
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 10:05 AM IST

लखनऊ : चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जाते समय अहिमामऊ के पास स्ट्रीट लाइटें न जलने पर योगी आदित्यनाथ ने कड़ी नाराजगी जताई. इसके बाद आननफानन मंडलायुक्त, डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे गए और लाइटें लगवाने की व्यवस्था की.


सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर लखनऊ प्रशासन पर नाराज हुए हैं. दरअसल सीएम योगी बुधवार को एयरपोर्ट जा रहे थे. रास्ते में अहिमामऊ के पास रोड पर अंधेरा दिखा तो सीएम योगी ने वहीं से अफसरों को फटकार लगानी शुरू कर दी. इसके बाद आननफानन मंडलायुक्त रोशन जैकब, डीएम सूर्यपाल गंगवार, एलडीए वीसी, नगर आयुक्त समेत मार्ग प्रकाश व्यवस्था का पूरी अमला मौके पर पहुंच गया और लाइटें दुरुस्त कराने शुरू किया.

डीएम-तहसीलदार की मीटिंग छोड़कर भागे : सीएम की नाराजगी जताने के बाद सीएम ऑफिस के अफसर के फोन लखनऊ की कमिश्नर और डीएम तक पहुंचे और इसके बाद डीएम और मंडलायुक्त रोशन जैकब साथ अहिमामऊ पहुंचे. मौके पर उच्च अधिकारी पहुंचते ही एलडीए और नगर निगम के अधिकारियों को बुलाया गया. इसके बाद नई लाइटें लगाई गईं और जो लाइट खराब थी उनको तत्काल सही कराया गया. इस दौरान पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे. फिलहाल पूरे मामले में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. सीएम ऑफिस लगातार इस पूरे मामले को लेकर नाराज हो चुका है. इससे पहले भी लखनऊ में अफसर के लापरवाही को लेकर सीएम और सीएम ऑफिस ने नाराजगी जता चुकी है. इससे पहले सड़क खराब होने पर सीएम ने फटकार लगाई थी.

लखनऊ : चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जाते समय अहिमामऊ के पास स्ट्रीट लाइटें न जलने पर योगी आदित्यनाथ ने कड़ी नाराजगी जताई. इसके बाद आननफानन मंडलायुक्त, डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे गए और लाइटें लगवाने की व्यवस्था की.


सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर लखनऊ प्रशासन पर नाराज हुए हैं. दरअसल सीएम योगी बुधवार को एयरपोर्ट जा रहे थे. रास्ते में अहिमामऊ के पास रोड पर अंधेरा दिखा तो सीएम योगी ने वहीं से अफसरों को फटकार लगानी शुरू कर दी. इसके बाद आननफानन मंडलायुक्त रोशन जैकब, डीएम सूर्यपाल गंगवार, एलडीए वीसी, नगर आयुक्त समेत मार्ग प्रकाश व्यवस्था का पूरी अमला मौके पर पहुंच गया और लाइटें दुरुस्त कराने शुरू किया.

डीएम-तहसीलदार की मीटिंग छोड़कर भागे : सीएम की नाराजगी जताने के बाद सीएम ऑफिस के अफसर के फोन लखनऊ की कमिश्नर और डीएम तक पहुंचे और इसके बाद डीएम और मंडलायुक्त रोशन जैकब साथ अहिमामऊ पहुंचे. मौके पर उच्च अधिकारी पहुंचते ही एलडीए और नगर निगम के अधिकारियों को बुलाया गया. इसके बाद नई लाइटें लगाई गईं और जो लाइट खराब थी उनको तत्काल सही कराया गया. इस दौरान पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे. फिलहाल पूरे मामले में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. सीएम ऑफिस लगातार इस पूरे मामले को लेकर नाराज हो चुका है. इससे पहले भी लखनऊ में अफसर के लापरवाही को लेकर सीएम और सीएम ऑफिस ने नाराजगी जता चुकी है. इससे पहले सड़क खराब होने पर सीएम ने फटकार लगाई थी.

यह भी पढ़ें : कुशीनगर: सीएम योगी एक्शन मोड में, छह लापरवाह अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

सीएम योगी ने 100 दिन के एक्शन प्लान पर मंत्रियों के साथ किया मंथन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.