ETV Bharat / state

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम करेंगे शिक्षकों को सम्मानित - शिक्षक दिवस

लखनऊ में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शिक्षकों को सम्मानित करेंगे. शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रेरणा ऐप की भी शुरुआत होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षकों को सम्मानित करेंगे.(फाईल फोटो)
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 12:38 PM IST

लखनऊ: 5 सितंबर को देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जाएगा. शिक्षक दिवस से ठीक पहले 4 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षकों को सम्मानित करेंगे. मुख्यमंत्री प्रदेश भर से चयनित 49 शिक्षकों का सम्मान करेंगे. इसके अलावा आज ही बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति से लेकर मिड-डे मील तक की निगरानी के लिए तैयार प्रेरणा ऐप और प्रेरणा वेब पोर्टल भी लॉन्च करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षकों को सम्मानित करेंगे.

पुरस्कार के लिए शिक्षक चयनित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी की मौजूदगी में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 49 शिक्षकों को उनके शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित करेंगे. राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले इन शिक्षकों को 25-25 हजार रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा. इस बार उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में से 49 जिलों में ही पुरस्कार के लिए शिक्षक चयनित हुए हैं.

मुख्यमंत्री प्रेरणा ऐप का करेंगे लॉन्च

शिक्षकों के सम्मान के अलावा विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए मुख्यमंत्री प्रेरणा ऐप लॉन्च करेंगे. प्रेरणा ऐप के जरिए स्कूल में शिक्षकों को उपस्थिति दर्ज करनी होगी. उन्हें बच्चों के साथ सेल्फी लेकर ऐप पर अपलोड करना होगा. परिषदीय स्कूलों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में विद्यार्थियों के लर्निंग आउटकम का आकलन भी पोर्टल के माध्यम से ही होगा. पोर्टल के माध्यम से विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ऐप के जरिए समिति की नियमित बैठक, प्रार्थना सभा, खेलकूद और यूनिफार्म वितरण सहित अन्य गतिविधियों की फोटो भी अपलोड करेंगे. स्कूलों का इंस्पेक्शन करने वाले अधिकारियों को भी पोर्टल और ऐप पर अपनी फोटो अपलोड करनी होगी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: स्कूल कॉलेजों के बाहर छात्राओं से अभ्रदता, ABVP ने दी आंदोलन की चेतावनी

लखनऊ: 5 सितंबर को देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जाएगा. शिक्षक दिवस से ठीक पहले 4 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षकों को सम्मानित करेंगे. मुख्यमंत्री प्रदेश भर से चयनित 49 शिक्षकों का सम्मान करेंगे. इसके अलावा आज ही बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति से लेकर मिड-डे मील तक की निगरानी के लिए तैयार प्रेरणा ऐप और प्रेरणा वेब पोर्टल भी लॉन्च करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षकों को सम्मानित करेंगे.

पुरस्कार के लिए शिक्षक चयनित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी की मौजूदगी में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 49 शिक्षकों को उनके शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित करेंगे. राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले इन शिक्षकों को 25-25 हजार रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा. इस बार उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में से 49 जिलों में ही पुरस्कार के लिए शिक्षक चयनित हुए हैं.

मुख्यमंत्री प्रेरणा ऐप का करेंगे लॉन्च

शिक्षकों के सम्मान के अलावा विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए मुख्यमंत्री प्रेरणा ऐप लॉन्च करेंगे. प्रेरणा ऐप के जरिए स्कूल में शिक्षकों को उपस्थिति दर्ज करनी होगी. उन्हें बच्चों के साथ सेल्फी लेकर ऐप पर अपलोड करना होगा. परिषदीय स्कूलों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में विद्यार्थियों के लर्निंग आउटकम का आकलन भी पोर्टल के माध्यम से ही होगा. पोर्टल के माध्यम से विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ऐप के जरिए समिति की नियमित बैठक, प्रार्थना सभा, खेलकूद और यूनिफार्म वितरण सहित अन्य गतिविधियों की फोटो भी अपलोड करेंगे. स्कूलों का इंस्पेक्शन करने वाले अधिकारियों को भी पोर्टल और ऐप पर अपनी फोटो अपलोड करनी होगी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: स्कूल कॉलेजों के बाहर छात्राओं से अभ्रदता, ABVP ने दी आंदोलन की चेतावनी

Intro:शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम करेंगे आज शिक्षकों का सम्मान, प्रेरणा एप का भी करेंगे शुभारंभ

लखनऊ। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस है और शिक्षक दिवस से ठीक पहले 4 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री प्रदेशभर से चयनित 49 शिक्षकों का सम्मान करेंगे। इसके अलावा आज ही बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति से लेकर मिड डे मील तक की निगरानी के लिए तैयार प्रेरणा ऐप और प्रेरणा वेब पोर्टल भी लांच करेंगे।


Body:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी की मौजूदगी में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 49 शिक्षकों को उनके शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मान देंगे। राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले इन शिक्षकों को 25-25 हजार रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इस बार उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में से 49 जिलों में ही पुरस्कार के लिए शिक्षक चयनित हुए हैं।


Conclusion:शिक्षकों के सामान के अलावा विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए मुख्यमंत्री प्रेरणा ऐप लांच करेंगे। प्रेरणा ऐप के जरिए स्कूल में शिक्षकों को उपस्थिति दर्ज करनी होगी। उन्हें बच्चों के साथ सेल्फी लेकर ऐप पर अपलोड करना होगा। परिषदीय स्कूलों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में विद्यार्थियों के लर्निंग आउटकम का आकलन भी पोर्टल के माध्यम से ही होगा। पोर्टल के माध्यम से विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ऐप के जरिए समिति की नियमित बैठक, प्रार्थना सभा, खेलकूद और यूनिफार्म वितरण सहित अन्य गतिविधियों की फोटो भी अपलोड करेंगे। स्कूलों का इंस्पेक्शन करने वाले अधिकारियों को भी पोर्टल और एप पर अपनी फोटो अपलोड करनी होगी।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.