लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रख्यात स्वाधीनता संग्राम सेनानी एवं भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद की जयन्ती पर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
उच्च कोटि के विद्वान और लेखक थे डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद
अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद ने भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. वहीं सीएम ने कहा कि डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद बहु आयामी प्रतिभा के धनी तथा उच्च कोटि के विद्वान और लेखक थे. देश के सर्वोच्च पद पर रहते हुए उनकी सादगी हम सभी के लिए अनुकरणीय है.