ETV Bharat / state

लखनऊ में आज चुनावी हुंकार भरेंगे अरविंद केजरीवाल, 'रोजगार गारंटी महारैली' को करेंगे संंबोधित

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 12:12 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के घमासान के बीच आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज लखनऊ में 'रोजगार गारंटी महारैली' को संबोधित करेंगे.

केजरीवाल की 'रोजगार गारंटी महारैली'
केजरीवाल की 'रोजगार गारंटी महारैली'

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज लखनऊ में 'रोजगार गारंटी महारैली' को संबोधित करने आ रहे हैं. स्मृति उपवन, आशियाना के मैदान पर होने जा रहे 'रोजगार गारंटी महारैली' को अरविंद केजरीवाल सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे.

रैली की तैयारी से उत्साहित प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने दावा किया कि 2 जनवरी को स्मृति उपवन आशियाना के मैदान में होने जा रहा आयोजन ऐतिहासिक होगा. यह महंगाई, बेरोजगारी, बिजली, पानी, शिक्षा, महिलाओं के मुद्दे और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को यूपी की राजनीति के केंद्र में लाकर यहां व्यवस्था में बदलाव की पृष्ठभूमि तैयार करेगा.

पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता लखनऊ के मंच से परिवर्तन के अग्रदूत केजरीवाल का संबोधन सुनने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. केजरीवाल उस दिन उत्तर प्रदेश के बेरोजगारों के लिए बड़ी घोषणा करेंगे. बेटियों के साथ हो रहे अपराध, बदहाल कानून व्यवस्था, चंदा चोरी, महंगाई, भ्रष्टाचार से आजिज यूपी की जनता योगी सरकार से ऊब चुकी है.

केजरीवाल की 'रोजगार गारंटी महारैली'
केजरीवाल की 'रोजगार गारंटी महारैली'

जनता व्यवस्था बदलने के लिए आम आदमी पार्टी की ओर उम्मीद से देख रही है. लोगों में परिवर्तन की उम्मीद को व्यवस्था बदलने की हुंकार से जमीन पर उतारने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का 2 जनवरी को लखनऊ में आगमन हो रहा है. जहां कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भव्य आयोजन कराने की तैयारी जल्द ही पूरी कर ली जाएगी.

इसे भी पढ़ें- पाक में भी बने CAA जैसा कानून, दुनिया में सिर्फ भारत में मुसलमान सुरक्षित : जितेंद्र सिंह त्यागी

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा- रोजगार गारंटी महारैली ऐतिहासिक होगी. रैली को लेकर लोगों में और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का यूपी में स्वागत करने के लिए कार्यकर्ता बेकरार हैं. जनता उन्हें बड़े मन से सुनती है और बहुत प्यार करती है. इसे देखते हुए अनुमान है कि रैली में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ेगी. इस लिहाज से पार्टी की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है. रोजगार गारंटी महारैली की तैयारी के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को क्षेत्र विशेष का रैली प्रभारी नियुक्त किया गया है.

रोजगार की देंगे गारंटी

आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी तक फ्री बिजली का वादा किया गया है. इसके तहत हर घर में 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी. पार्टी सूत्रों की मानें तो इस महारैली के दौरान अरविंद केजरीवाल प्रदेश के युवाओं को रोजगार की गारंटी का वादा देंगे. जिस तरह फ्री बिजली का गारंटी कार्ड भरवाया गया था. उसी तरह से अब प्रदेश में रोजगार गारंटी का भी कार्ड बनवाया जाएगा. बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल की अब तक की यह सबसे बड़ी रैली होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज लखनऊ में 'रोजगार गारंटी महारैली' को संबोधित करने आ रहे हैं. स्मृति उपवन, आशियाना के मैदान पर होने जा रहे 'रोजगार गारंटी महारैली' को अरविंद केजरीवाल सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे.

रैली की तैयारी से उत्साहित प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने दावा किया कि 2 जनवरी को स्मृति उपवन आशियाना के मैदान में होने जा रहा आयोजन ऐतिहासिक होगा. यह महंगाई, बेरोजगारी, बिजली, पानी, शिक्षा, महिलाओं के मुद्दे और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को यूपी की राजनीति के केंद्र में लाकर यहां व्यवस्था में बदलाव की पृष्ठभूमि तैयार करेगा.

पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता लखनऊ के मंच से परिवर्तन के अग्रदूत केजरीवाल का संबोधन सुनने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. केजरीवाल उस दिन उत्तर प्रदेश के बेरोजगारों के लिए बड़ी घोषणा करेंगे. बेटियों के साथ हो रहे अपराध, बदहाल कानून व्यवस्था, चंदा चोरी, महंगाई, भ्रष्टाचार से आजिज यूपी की जनता योगी सरकार से ऊब चुकी है.

केजरीवाल की 'रोजगार गारंटी महारैली'
केजरीवाल की 'रोजगार गारंटी महारैली'

जनता व्यवस्था बदलने के लिए आम आदमी पार्टी की ओर उम्मीद से देख रही है. लोगों में परिवर्तन की उम्मीद को व्यवस्था बदलने की हुंकार से जमीन पर उतारने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का 2 जनवरी को लखनऊ में आगमन हो रहा है. जहां कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भव्य आयोजन कराने की तैयारी जल्द ही पूरी कर ली जाएगी.

इसे भी पढ़ें- पाक में भी बने CAA जैसा कानून, दुनिया में सिर्फ भारत में मुसलमान सुरक्षित : जितेंद्र सिंह त्यागी

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा- रोजगार गारंटी महारैली ऐतिहासिक होगी. रैली को लेकर लोगों में और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का यूपी में स्वागत करने के लिए कार्यकर्ता बेकरार हैं. जनता उन्हें बड़े मन से सुनती है और बहुत प्यार करती है. इसे देखते हुए अनुमान है कि रैली में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ेगी. इस लिहाज से पार्टी की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है. रोजगार गारंटी महारैली की तैयारी के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को क्षेत्र विशेष का रैली प्रभारी नियुक्त किया गया है.

रोजगार की देंगे गारंटी

आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी तक फ्री बिजली का वादा किया गया है. इसके तहत हर घर में 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी. पार्टी सूत्रों की मानें तो इस महारैली के दौरान अरविंद केजरीवाल प्रदेश के युवाओं को रोजगार की गारंटी का वादा देंगे. जिस तरह फ्री बिजली का गारंटी कार्ड भरवाया गया था. उसी तरह से अब प्रदेश में रोजगार गारंटी का भी कार्ड बनवाया जाएगा. बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल की अब तक की यह सबसे बड़ी रैली होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 2, 2022, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.