लखनऊ : देश के रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह इस समय दिल्ली से लखनऊ आए हुए हैं. शनिवार को उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, महामंत्री अनिल बजाज व अन्य व्यापारी उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंचे. व्यापारियों ने राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान व्यापार में हो रही परेशानियों और नुकसान के बारे में अवगत कराया. व्यापारियों ने रक्षामंत्री से अपनी समस्याओं को समाधान करने की मांग की.
कपड़ा कारोबारियों का कहना है कि जीएसटी काउंसिल द्वारा अगले साल कपड़ा कारोबार पर टैक्स की नई दरें प्रस्तावित की गई हैं. व्यापारी वर्ग इसको लेकर नाराज है. व्यापारियों ने इन दरों को रोके जाने की मांग की है. उनका कहना है कि कपड़ा व्यवसाय ऐसे ही निरंतर घाटे में जा रहा है, इसके बावजूद अगर नई दरें फिर से लागू कर दी जाएंगी, तो कारोबार कर पाना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- योगी के गढ़ में गरजे अखिलेश, जिन लोगों ने यूपी को पीछे किया उनका सफाया निश्चित है
लखनऊ सांसद से कपड़ा कारोबारियों को मिला आश्वासन
कपड़ा कारोबार के अध्यक्ष अशोक मोतियानी व महामंत्री अनिल बजाज ने बताया कि शनिवार को उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं से लखनऊ के सांसद व रक्षामंत्र राजनाथ सिंह को अवगत कराया गया. इसमें सबसे महत्वपूर्ण मांग थी, जीएसटी काउंसिल द्वारा अगले साल कपड़ा कारोबार पर टैक्स की नई दरें जो प्रस्तावित की गई हैं उसे रोकने की. इसके अलावा तमाम विभागों से जुड़ी हुई कई समस्याएं ऐसी हैं, जिनके कारण व्यापार कर पाना चुनौतियों से कम नहीं है. पदाधिकारियों ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर राजनाथ सिंह ने इनका समाधान करने का आश्वासन दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप