लखनऊ : बाजार खाला थाना (Bazar Khala Police Station) क्षेत्र के पुराना हैदरगंज (Old Hyderganj) के पास बुधवार को उस समय हड़कंप बज गया जब कपड़े का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी (shot with a licensed pistol). सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग करने वाले व्यापारी और एक अन्य नाबालिग को हिरासत में लेकर लाइसेंसी पिस्टल कब्जे में ले ली.
लखनऊ कमिश्नरेट के मीडिया सेल के प्रवक्ता (Spokesperson of Media Cell of Lucknow Commissionerate) ने बताया कि बाजार खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरिया के पास रहने वाले कमर अली के द्वारा बुधवार शाम मोहल्ले के ही कुछ लड़कों से विवाद के बाद हवा में गोली चलाई गई थी. इसके बाद पुलिस पहुंची और लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाने वाले कमर अली को हिरासत में लेकर पिस्टल को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है.
पुलिस उपनिरीक्षक नीरज यादव (Police Sub Inspector Neeraj Yadav) ने बताया कि कपड़े का कारोबार करने वाले कमर अली का स्थानीय युवकों के साथ विवाद हुआ था. इसके बाद कमर अली ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाई थी. जांच में छेड़छाड़ का मामला (molestation case) प्रकाश में आया है, जिसकी जांच की जा रही है. कमर अली और नाबालिग युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कमर अली की अकबरी गेट के पास कपड़े की दुकान है. मामले में तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.