लखनऊ : विभूतिखंड थाना क्षेत्र के लोहिया अस्पताल में मंगलवार को एक मरीज के तीमारदार और कर्मचारियों में जमकर झड़प हुई. आरोप है कि पिता के इलाज में हो रही देरी पर जब युवक और उनके दोस्तों ने विरोध जताया तो वहां मौजूद वॉर्ड बॉय और सुरक्षाकर्मियों ने उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद युवक ने अपने बचाव में वहां रखे सर्जिकल ब्लेड से एक वॉर्ड बॉय पर हमला कर दिया. युवक के दोस्त मरीज के लिए ब्लड डोनेट करने अस्पताल आए थे. वॉर्ड बॉय की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक और उसके दोस्तों को हिरासत में ले लिया.
देर से राउंड पर आए डॉक्टर तो भड़का युवक
बालू अड्डा निवासी माता प्रसाद पिछले एक महीने से लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं. मंगलवार सुबह माता प्रसाद की तबियत बिगड़ गई. माता प्रसाद के बेटे आकाश ने डॉक्टरों से जल्द इलाज करने की मिन्नतें कीं, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी. आकाश का आरोप है कि डॉक्टर अपने तय समय से एक घंटा लेट राउंड के लिए वॉर्ड में पहुंचे. वहां आकाश की डॉक्टर से बहस हो गई. इस पर वहां मौजूद अस्पताल के कर्मचारियों ने आकाश को कमरे से बाहर निकाल दिया. आरोप है डॉक्टर के साथ वॉर्ड बॉय और सुरक्षाकर्मियों ने कमरे में ले जाकर उसे जमकर पीटा. उसका दावा है कि जान बचाने के लिए उसने वहां रखे सर्जिकल ब्लेड से हमला बोल दिया. हमले में सुरक्षाकर्मी सनातन, वॉर्ड बॉय जयप्रकाश और सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल के कर्मचारियों का आरोप है कि आकाश और उसके दोस्तों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा.
पुलिस का कहना है कि पुलिस ने आकाश और उसके पांच साथियों को हिरासर में लिया है. अस्पताल के वॉर्ड बॉय जयप्रकाश की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. आकाश की पत्नी ने बताया कि एक महीने पहले ही आकाश की मां की मौत हो गई थी. वही अब पिता के इलाज में बरती जा रही लापरवाही को लेकर आकाश भड़क गया था.