ETV Bharat / state

मरीजों को फोन पर ही मिल सकेगा इलाज, सिविल अस्पताल ने शुरू की टेलीमेडिसिन सुविधा

लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल की तरफ से मंगलवार को टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू की गई है. जिसके बाद अब राजधानी के मरीजों को फोन पर ही इलाज मिल सकेगा.

author img

By

Published : May 12, 2021, 10:21 AM IST

सिविल अस्पताल ने शुरू की टेलीमेडिसिन सुविधा
सिविल अस्पताल ने शुरू की टेलीमेडिसिन सुविधा

लखनऊः राजधानी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में अब मरीजों को फोन पर ही इलाज मिल सकेगा. अस्पताल प्रशासन की ओर से मंगलवार को टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू की गई है. निदेशक डॉक्टर सुभाष चन्द्र सुन्द्रियाल ने बताया कि टेलीमेडिसिन की नयी सुविधा को प्रारम्भ किया गया है. मरीज सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से 3 बजे तक फोन करके विभिन्न रोगों से सम्बन्धित अपनी समस्याओं का समाधान डॉक्टरों से फोन पर पा सकेगा.

इस नंबर पर करें संपर्क

मेडिसिन एवं मानसिक रोग7307579964
सर्जरी एवं अस्थि रोग 7307585529
चर्मरोग एवं नाक, कान, गला 7307578336
बाल रोग, सेस्ट रोग मरीज 7307576508
स्त्री रोग एवं दन्त रोग 7307578297
कोविड उपरान्त समस्या0522 4027513

इसे भी पढ़ें- UP TET-2020 अग्रिम आदेश तक स्थगित

लखनऊः राजधानी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में अब मरीजों को फोन पर ही इलाज मिल सकेगा. अस्पताल प्रशासन की ओर से मंगलवार को टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू की गई है. निदेशक डॉक्टर सुभाष चन्द्र सुन्द्रियाल ने बताया कि टेलीमेडिसिन की नयी सुविधा को प्रारम्भ किया गया है. मरीज सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से 3 बजे तक फोन करके विभिन्न रोगों से सम्बन्धित अपनी समस्याओं का समाधान डॉक्टरों से फोन पर पा सकेगा.

इस नंबर पर करें संपर्क

मेडिसिन एवं मानसिक रोग7307579964
सर्जरी एवं अस्थि रोग 7307585529
चर्मरोग एवं नाक, कान, गला 7307578336
बाल रोग, सेस्ट रोग मरीज 7307576508
स्त्री रोग एवं दन्त रोग 7307578297
कोविड उपरान्त समस्या0522 4027513

इसे भी पढ़ें- UP TET-2020 अग्रिम आदेश तक स्थगित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.