लखनऊ: पांचवें चरण के मतदान में दिव्यांगों को मतदान कराने के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर ड्यूटी में लगाये गये नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) के वार्डेन ने अहम भूमिका निभाई है. दिव्यांगों का शत प्रतिशत मतदान कराने के लिये वार्डेन की मतदान केंद्रों पर ड्यूटी लगाई गई है.
दिव्यांगों के मतदान के लिए सराहनीय पहल...
- राजधानी की मोहनलालगंज लोकसभा सीट के बख्शी का तालाब क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों को घरों से लाकर मतदान कराने में सिविल डिफेंस ने अपनी अहम भूमिका निभाई.
- चुनाव ड्यूटी में लगाये गये युवकों ने घरों से दिव्यांग मतदाताओं को लाकर न सिर्फ उनका मतदान कराया बल्कि, मतदान कराने के बाद उन्हें उनके घर तक छोड़ा.
- आदर्श मतदान केंद्र कठवारा पर व्हील चेयर पर मतदान कराने के लिए वालंटियर द्वारा रमगढ़ा निवासी 100 वर्षीय चंद्रकुमारी को कार से लाया गया और मतदान कराकर बाद में उन्हें घर तक पहुंचाया गया.
इस मतदान केंद्र पर दस बजे तक अधिकांश दिव्यांग मतदाताओं का मतदान करा दिया गया है. दिव्यांगों का शत प्रतिशत मतदान कराने के लिये उनकी 24 मतदान केंद्रों पर ड्यूटी लगाई गई है.
शशिभूषण तिवारी, डिवीजनल वार्डेन