ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2023 के लिए बढ़ी मतदाताओं की संख्या, चार करोड़ 32 लाख से अधिक वोटर बनाएंगे लखनऊ की सरकार - UP Latest Hindi News

निकाय चुनाव में इस बार लखनऊ में कितने नए मतदाता बने हैं, कितने लोग पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंग, जैसे सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 10:10 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव कराए जाने को लेकर राज्य सरकार से लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं. एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने आरक्षण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है और नगर निकायों के आरक्षण जारी करके आपत्तियां मांगी गई हैं, वहीं निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है.

मई में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव में इस बार 4 करोड 32 लाख 21 हजार 827 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए स्थानीय सरकार बनाने का काम करेंगे. कुछ समय पहले मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के सभी नगर निकाय वाले क्षेत्रों में मतदाताओं को बनाने और वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम काटने जोड़े या संशोधित करने का अभियान चलाया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश में करीब 96 लाख 32हजार 280 नए मतदाता बनाए गए हैं. जबकि इनमें 18 वर्ष के नए मतदाता बनने वालों की संख्या 4 लाख 43 हजार 88 मतदाता है.

नगर निकाय चुनाव में इस बार 4 करोड़ 32 लाख 21 हजार 837 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार देर शाम मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करने का आदेश दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि नगर निकाय चुनाव 2023 में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के बाद कुल मतदाताओं की संख्या 4,32,31,827 हो गई है. जबकि वर्ष 2017 नगर निकाय चुनार में कुल 3,35,95,547 मतदाता थे. इस प्रकार कुल 96,36,280 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है.

उन्होंने बताया कि यह वृद्धि नगर निगमों एवं नगर पालिका परिषदों के सीमा विस्तार एवं नई नगर पंचायतों के गठन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के नगरीय सीमा में सम्मिलित होने के कारण मुख्य रूप से हुई है. उन्होंने बताया कि 21,23,268 मतदाता ऐसे हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों से नगरीय क्षेत्रों में बढ़े हुए हैं. निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 01 अप्रैल, 2023 को देर रात तक प्रदेश की सभी नगरीय निकायों से अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए प्रकाशन की सूचना आयोग को प्राप्त हो गईं हैं.

इनमें 4,33,088 मतदाताओं द्वारा 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली गयी है एवं प्रथम बार उनके द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय चुनाव 2023 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रदेश के सभी नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के लिए अधिसूचना 3 मार्च 2023 को जारी की गयी थी, जिसके बाद अब मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है.

ये भी पढ़ेंः बसपा सुप्रीमो ने बताया निकाय चुनाव में कैसे होंगे पार्टी के प्रत्याशी, शाइस्ता परवीन पर फैसला नहीं

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव कराए जाने को लेकर राज्य सरकार से लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं. एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने आरक्षण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है और नगर निकायों के आरक्षण जारी करके आपत्तियां मांगी गई हैं, वहीं निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है.

मई में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव में इस बार 4 करोड 32 लाख 21 हजार 827 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए स्थानीय सरकार बनाने का काम करेंगे. कुछ समय पहले मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के सभी नगर निकाय वाले क्षेत्रों में मतदाताओं को बनाने और वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम काटने जोड़े या संशोधित करने का अभियान चलाया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश में करीब 96 लाख 32हजार 280 नए मतदाता बनाए गए हैं. जबकि इनमें 18 वर्ष के नए मतदाता बनने वालों की संख्या 4 लाख 43 हजार 88 मतदाता है.

नगर निकाय चुनाव में इस बार 4 करोड़ 32 लाख 21 हजार 837 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार देर शाम मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करने का आदेश दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि नगर निकाय चुनाव 2023 में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के बाद कुल मतदाताओं की संख्या 4,32,31,827 हो गई है. जबकि वर्ष 2017 नगर निकाय चुनार में कुल 3,35,95,547 मतदाता थे. इस प्रकार कुल 96,36,280 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है.

उन्होंने बताया कि यह वृद्धि नगर निगमों एवं नगर पालिका परिषदों के सीमा विस्तार एवं नई नगर पंचायतों के गठन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के नगरीय सीमा में सम्मिलित होने के कारण मुख्य रूप से हुई है. उन्होंने बताया कि 21,23,268 मतदाता ऐसे हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों से नगरीय क्षेत्रों में बढ़े हुए हैं. निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 01 अप्रैल, 2023 को देर रात तक प्रदेश की सभी नगरीय निकायों से अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए प्रकाशन की सूचना आयोग को प्राप्त हो गईं हैं.

इनमें 4,33,088 मतदाताओं द्वारा 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली गयी है एवं प्रथम बार उनके द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय चुनाव 2023 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रदेश के सभी नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के लिए अधिसूचना 3 मार्च 2023 को जारी की गयी थी, जिसके बाद अब मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है.

ये भी पढ़ेंः बसपा सुप्रीमो ने बताया निकाय चुनाव में कैसे होंगे पार्टी के प्रत्याशी, शाइस्ता परवीन पर फैसला नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.