ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम क्षेत्र से जुड़े गांवों में नगर बस पहुंचाने की प्लानिंग कर रहा सिटी ट्रांसपोर्ट - Bharatiya Janata Party MLA Yogesh Shukla

लखनऊ की नगरीय सीमा में 88 नए गांव जुड़े हैं. इन गांवों में सिटी बस की सुविधा जल्द शुरू होगी.

Etv Bharat
लखनऊ नगर निगम Lucknow Municipal Corporation गांवों में नगर बस पहुंचाने का प्लान Plan for bus services to villages लखनऊ की नगरीय सीमा
author img

By

Published : May 2, 2023, 2:02 PM IST

लखनऊ: इस बार यूपी निकाय चुनावों में तमाम नए क्षेत्र और गांव जुड़ गए हैं. कई ऐसे गांव और क्षेत्र हैं, जहां तक अभी नगर बस नहीं पहुंची है. ऐसे में इस इलाकों के लोगों के सामने परिवहन साधनों की समस्या होती है. नगर निकाय चुनावों से पहले ही नगर बस सेवा इन क्षेत्रों में संचालित कराए जाने का प्लान लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से तैयार किया जा रहा है. इन नए इलाकों में जब नगर बस सेवा पहुंचेगी, तो सरकार की छवि बेहतर होगी. जनता को आवागमन की भी सुविधा मिलेगी. विभिन्न गांवों में बस संचालन के लिए भाजपा विधायक की तरफ से सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को पत्र भेजा गया है.

लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation ) की सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों और गांवों के साथ ही लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड सीमा से बाहर नगर बसें संचालित कर यात्रियों को सुविधा दे रहा है, लेकिन अब नगरीय सीमा में इस बार परिसीमन के बाद कई नए गांव भी जुड़ गए हैं. इसके चलते इन गांवों को भी नगर बसों की सेवा दी जानी है. यहां के लोगों को अभी तक कहीं भी आवागमन के लिए नगर बस की सुविधा नहीं मिलती है.

दूसरे साधनों से अपनी मंजिल तक पहुंचना हो पाता है. ऐसे में इस बार परिसीमन के बाद जो नए गांव जोड़े गए हैं, उन गांवों में भी जल्द नगर बस पहुंचाए जाने के लिए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारी मंथन कर रहे हैं. इस बार लखनऊ की नगरीय सीमा में 88 नए गांव जुड़े हैं. इन गांव में अभी तक सिटी बस की सुविधा नहीं पहुंच पाई है. एलसीटीएसएल के अधिकारियों का कहना है कि कुछ गांव जो नए जुड़े हैं, उनमें सीएनजी सिटी बसें संचालित की जाएंगी. जो शहर के आसपास के गांव हैं, उनमें इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कराया जाएगा. बसों के संचालन से यात्रियों को आवागमन में आ रही दिक्कत दूर होगी.


लखनऊ के बख्शी का तालाब से भारतीय जनता पार्टी विधायक योगेश शुक्ला (Bharatiya Janata Party MLA Yogesh Shukla) ने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को पत्र लिखा था. उन्होंने इलेक्ट्रिक बसों के विस्तार का अनुरोध किया था. यहीं नहीं पत्र में स्कूल और कोचिंग जाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही सरकारी दफ्तरों, निजी कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों, रोगियों, कोर्ट-कचेहरी जाने वाले लोगों के लिए सिटी बसों की सुविधा मुहैया कराने का आग्रह किया था. इसी तरह लखनऊ के आसपास जो भी इलाके के विधायक हैं, जिनके क्षेत्र में नए गांव जुड़े हैं वह भी लगातार सिटी बस प्रबंधन से संपर्क कर अपने इन गांव को नगरीय बसों की सेवा देना का अनुरोध कर रहे हैं. इनमें मोहनलालगंज, मलिहाबाद, बख्शी का तालाब के अलावा लखनऊ के आसपास शहरी इलाके से जुड़े गांवों में बस संचालन की मांग की जा रही है.

क्या कहते हैं सिटी बस के एमडी: लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Services Limited) के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी का कहना है कि हर गांव तक जहां सिटी बस पहुंच सकती है. वहां पर सिटी बस का संचालन जरूर शुरू होगा. लखनऊ के आस-पास ऐसे जो भी गांव हैं, जहां अब तक इलेक्ट्रिक बस नहीं पहुंची है. जल्द ही वहां पर बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा. अभी निकाय चुनाव हैं जैसे ही आचार संहिता समाप्त होगी, बसों का संचालन प्रारंभ करा दिया जाएगा.

लखनऊ: इस बार यूपी निकाय चुनावों में तमाम नए क्षेत्र और गांव जुड़ गए हैं. कई ऐसे गांव और क्षेत्र हैं, जहां तक अभी नगर बस नहीं पहुंची है. ऐसे में इस इलाकों के लोगों के सामने परिवहन साधनों की समस्या होती है. नगर निकाय चुनावों से पहले ही नगर बस सेवा इन क्षेत्रों में संचालित कराए जाने का प्लान लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से तैयार किया जा रहा है. इन नए इलाकों में जब नगर बस सेवा पहुंचेगी, तो सरकार की छवि बेहतर होगी. जनता को आवागमन की भी सुविधा मिलेगी. विभिन्न गांवों में बस संचालन के लिए भाजपा विधायक की तरफ से सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को पत्र भेजा गया है.

लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation ) की सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों और गांवों के साथ ही लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड सीमा से बाहर नगर बसें संचालित कर यात्रियों को सुविधा दे रहा है, लेकिन अब नगरीय सीमा में इस बार परिसीमन के बाद कई नए गांव भी जुड़ गए हैं. इसके चलते इन गांवों को भी नगर बसों की सेवा दी जानी है. यहां के लोगों को अभी तक कहीं भी आवागमन के लिए नगर बस की सुविधा नहीं मिलती है.

दूसरे साधनों से अपनी मंजिल तक पहुंचना हो पाता है. ऐसे में इस बार परिसीमन के बाद जो नए गांव जोड़े गए हैं, उन गांवों में भी जल्द नगर बस पहुंचाए जाने के लिए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारी मंथन कर रहे हैं. इस बार लखनऊ की नगरीय सीमा में 88 नए गांव जुड़े हैं. इन गांव में अभी तक सिटी बस की सुविधा नहीं पहुंच पाई है. एलसीटीएसएल के अधिकारियों का कहना है कि कुछ गांव जो नए जुड़े हैं, उनमें सीएनजी सिटी बसें संचालित की जाएंगी. जो शहर के आसपास के गांव हैं, उनमें इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कराया जाएगा. बसों के संचालन से यात्रियों को आवागमन में आ रही दिक्कत दूर होगी.


लखनऊ के बख्शी का तालाब से भारतीय जनता पार्टी विधायक योगेश शुक्ला (Bharatiya Janata Party MLA Yogesh Shukla) ने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को पत्र लिखा था. उन्होंने इलेक्ट्रिक बसों के विस्तार का अनुरोध किया था. यहीं नहीं पत्र में स्कूल और कोचिंग जाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही सरकारी दफ्तरों, निजी कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों, रोगियों, कोर्ट-कचेहरी जाने वाले लोगों के लिए सिटी बसों की सुविधा मुहैया कराने का आग्रह किया था. इसी तरह लखनऊ के आसपास जो भी इलाके के विधायक हैं, जिनके क्षेत्र में नए गांव जुड़े हैं वह भी लगातार सिटी बस प्रबंधन से संपर्क कर अपने इन गांव को नगरीय बसों की सेवा देना का अनुरोध कर रहे हैं. इनमें मोहनलालगंज, मलिहाबाद, बख्शी का तालाब के अलावा लखनऊ के आसपास शहरी इलाके से जुड़े गांवों में बस संचालन की मांग की जा रही है.

क्या कहते हैं सिटी बस के एमडी: लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Services Limited) के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी का कहना है कि हर गांव तक जहां सिटी बस पहुंच सकती है. वहां पर सिटी बस का संचालन जरूर शुरू होगा. लखनऊ के आस-पास ऐसे जो भी गांव हैं, जहां अब तक इलेक्ट्रिक बस नहीं पहुंची है. जल्द ही वहां पर बसों का संचालन शुरू कराया जाएगा. अभी निकाय चुनाव हैं जैसे ही आचार संहिता समाप्त होगी, बसों का संचालन प्रारंभ करा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी पर रुपये बांटने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.