लखनऊः गिरिजाघरों ने कोविड-19 के चलते एक गाइडलाइन जारी की है. जिसमें कहा गया है कि प्रभु यीशु का जन्म पर्व क्रिसमस इस बार छोटे समूह में ही मनाया जायेगा. कोरोना महामारी की वजह से सावधानी को लेकर ये फैसला लिया गया है.
क्रिसमस पर कोविड-19 की गाइडलाइन
हजरतगंज में बने राजधानी के सबसे बड़े चर्च कैथेड्रल के पादरी डॉक्टर डोनाल्ड डिसूजा ने कहा है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन का पालन किया जायेगा. इसलिए प्रभु यीशु के पर्व क्रिसमस पर एसेम्बली हॉल में बहुत समीत दायरे में ही श्रद्दालुओं को आने की अनुमति मिलेगी.
हाॅल में 40 फीसदी लोग ही होंगे शामिल
एसेम्बली ऑफ बिलीवर्स चर्च के पादरी मॉरिस कुमार ने कहा है कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इस बार सामूहिक कार्यक्रम नहीं होंगे. उन्होंने बताया कि एसेंबली हॉल की क्षमता का 40 फीसदी ही श्रद्धालुओं को अनुमति प्रदान की जायेगी. लोग छोटे-छोटे समूह में क्रिसमस मनायेंगे. फाॅदर माॅरिस के मुताबिक रवींद्रालय के अलावा शहर में आई.टी. काॅलेज में होने वाले कार्यक्रम सहित कई बड़े आयोजन नहीं होंगे. केरल गीत भी इस बार छोटे- छोटे समूह में जाकर ही करेंगे.
10 दिसम्बर से चर्चों में होगी सर्विस
10 दिसम्बर से चर्चों में सर्विस शुरू हो जाएगी. कैंट के वैसलीन मेथोडिस्ट चर्च में 17 दिसंबर को क्रिसमस कैडिल लाईट सर्विस शुरू होगी.