ETV Bharat / state

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चे नहीं जाएंगे स्कूल, वर्चुअल कार्यक्रम में लेंगे भाग - स्वतंत्रता दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम

कोरोना महामारी के चलते इस बार बच्चे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल नहीं जा सकेंगे. बल्कि इस बार बच्चे वर्चुअली कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके लिए स्कूल के शिक्षकों ने तैयारियां भी कर ली हैं.

स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस पर होगा वर्चुअल कार्यक्रम.
स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस पर होगा वर्चुअल कार्यक्रम.
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 5:19 PM IST

लखनऊ: पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ की तैयारियों में लगा हुआ है, लेकिन इस बार स्कूलों में न तो बच्चे होंगे और न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम. बावजूद इसके स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर है. बताया जा रहा है कि इस बार कोरोना महामारी के चलते बच्चे वर्चुअली कार्यक्रम में भाग लेंगे.

स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस पर होगा वर्चुअल कार्यक्रम.

राजधानी के स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गौरा उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंची. यहां स्कूल में शिक्षक स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां करा रहे हैं. शिक्षकों ने बताया कि इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा, लेकिन बच्चे अपने घर से ही स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे.

शिक्षकों ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया. शिक्षकों का कहना है कि सभी बच्चे अपने घरों से ही यूनिफॉर्म में तैयार होकर कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही जो बच्चे कार्यक्रम में कुछ स्पीच देना चाहते हैं वो अपना वीडियो बनाकर ग्रुप में भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 150 साल पुरानी इस मिठाई की दुकान से जंग-ए-आजादी की कहानी होती है बयां...

मोहनलालगंज के खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस बार भी पूरे जोश के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस बार कार्यक्रम स्कूल में नहीं होगा. सभी बच्चे अपने घरों से कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जारी सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.

भले ही इस बार स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम न हों लेकिन शिक्षकों ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं. बच्चों को 15 अगस्त के दिन सुबह वर्चुअली कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा. इस दौरान शिक्षक बच्चों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताएंगे.

लखनऊ: पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ की तैयारियों में लगा हुआ है, लेकिन इस बार स्कूलों में न तो बच्चे होंगे और न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम. बावजूद इसके स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर है. बताया जा रहा है कि इस बार कोरोना महामारी के चलते बच्चे वर्चुअली कार्यक्रम में भाग लेंगे.

स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस पर होगा वर्चुअल कार्यक्रम.

राजधानी के स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गौरा उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंची. यहां स्कूल में शिक्षक स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां करा रहे हैं. शिक्षकों ने बताया कि इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा, लेकिन बच्चे अपने घर से ही स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे.

शिक्षकों ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया. शिक्षकों का कहना है कि सभी बच्चे अपने घरों से ही यूनिफॉर्म में तैयार होकर कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही जो बच्चे कार्यक्रम में कुछ स्पीच देना चाहते हैं वो अपना वीडियो बनाकर ग्रुप में भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 150 साल पुरानी इस मिठाई की दुकान से जंग-ए-आजादी की कहानी होती है बयां...

मोहनलालगंज के खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस बार भी पूरे जोश के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस बार कार्यक्रम स्कूल में नहीं होगा. सभी बच्चे अपने घरों से कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जारी सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.

भले ही इस बार स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम न हों लेकिन शिक्षकों ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं. बच्चों को 15 अगस्त के दिन सुबह वर्चुअली कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा. इस दौरान शिक्षक बच्चों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.