ETV Bharat / state

बाल आयोग की टीम ने गर्ल्स हॉस्टल में किया छापेमारी, बरामद किए 4 बाल श्रम करते हुए बच्चे

उत्तर प्रदेश की राजधानी के यशोदा गर्ल्स हॉस्टल में बाल श्रम कराने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हॉस्टल में रहने वाले बच्चों से झाड़ू पोछा कराया जाता था. फिलहाल बाल आयोग ने मामले को संज्ञान में ले लिया है.

यशोदा गर्ल्स हॉस्टल में बाल आयोग की छापेमारी
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 7:15 PM IST

लखनऊ: राजधानी के एक हॉस्टल में बाल श्रम की सूचना पर बाल आयोग की दो सदस्यों की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान हॉस्टल से चार बच्चों को काम करते हुए पकड़ा गया है. इन बच्चों से हॉस्टल में झाड़ू पोछा सहित बर्तन मजवाने का काम कराया जाता था. बच्चों की उम्र 14 साल से कम है, वहीं बाल आयोग की छापेमारी में यह भी पता चला है कि बच्चों को लंबे समय तक भूखा रखा जाता था. सभी के खाना खाने के बाद ही उन्हें खाना दिया जाता था. जिसके चलते बच्चों की सेहत भी काफी खराब है.

यशोदा गर्ल्स हॉस्टल में बाल श्रम मामला.

बाल श्रम में बच्चों से करायी जा रही मजूरी

  • लखनऊ स्थित यशोदा गर्ल्स हॉस्टल में बाल श्रम की शिकायत मिली थी.
  • बाल आयोग की दो सदस्या ने छापेमारी कर कार्रवाई की है.
  • बाल आयोग द्वारा हॉस्टल को बंद करने के लिए सिफारिश की जाएगी.
  • हॉस्टल में बच्चों से बाल श्रम करवाया जा रहा था.
  • महिला हॉस्टल में कोई महिला केयरटेकर मौजूद नहीं थी.
  • महिला हॉस्टल की स्थिति भी काफी गंभीर थी.
  • बच्चियों के लिए न खाने के लिए बेहतर सुविधा थी.
  • छात्राओं को रहने और सोने के लिए बेड या तखत भी नहीं दिया गया.

पढ़ें- लखनऊ: जमीन विवाद में पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव समेत कई पर एफआईआर दर्ज

चाइल्ड कमिशन की मेंबर की टीम ने छापामारी कर हॉस्टल से चार नाबालिग बच्चों से काम करवाते हुए पाया गया है.

लखनऊ: राजधानी के एक हॉस्टल में बाल श्रम की सूचना पर बाल आयोग की दो सदस्यों की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान हॉस्टल से चार बच्चों को काम करते हुए पकड़ा गया है. इन बच्चों से हॉस्टल में झाड़ू पोछा सहित बर्तन मजवाने का काम कराया जाता था. बच्चों की उम्र 14 साल से कम है, वहीं बाल आयोग की छापेमारी में यह भी पता चला है कि बच्चों को लंबे समय तक भूखा रखा जाता था. सभी के खाना खाने के बाद ही उन्हें खाना दिया जाता था. जिसके चलते बच्चों की सेहत भी काफी खराब है.

यशोदा गर्ल्स हॉस्टल में बाल श्रम मामला.

बाल श्रम में बच्चों से करायी जा रही मजूरी

  • लखनऊ स्थित यशोदा गर्ल्स हॉस्टल में बाल श्रम की शिकायत मिली थी.
  • बाल आयोग की दो सदस्या ने छापेमारी कर कार्रवाई की है.
  • बाल आयोग द्वारा हॉस्टल को बंद करने के लिए सिफारिश की जाएगी.
  • हॉस्टल में बच्चों से बाल श्रम करवाया जा रहा था.
  • महिला हॉस्टल में कोई महिला केयरटेकर मौजूद नहीं थी.
  • महिला हॉस्टल की स्थिति भी काफी गंभीर थी.
  • बच्चियों के लिए न खाने के लिए बेहतर सुविधा थी.
  • छात्राओं को रहने और सोने के लिए बेड या तखत भी नहीं दिया गया.

पढ़ें- लखनऊ: जमीन विवाद में पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव समेत कई पर एफआईआर दर्ज

चाइल्ड कमिशन की मेंबर की टीम ने छापामारी कर हॉस्टल से चार नाबालिग बच्चों से काम करवाते हुए पाया गया है.

Intro:एंकर

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के एक हॉस्टल में बाल श्रम की सूचना पर बाल आयोग की 2 सदस्य टीम ने छापेमारी की छापेमारी के दौरान हॉस्टल से चार बच्चों को काम करते हुए बरामद किया गया है। इन बच्चों से हॉस्टल में झाड़ू पोछा सहित बर्तन मजवाने का काम किया जाता था। बच्चों की उम्र 14 साल से कम है वही बाल आयोग की छापेमारी में यह भी पता चला है कि बच्चों को लंबे समय तक भूखा रखा जाता था सभी के खाना खाने के बाद ही उन्हें खाना दिया जाता था जिसके चलते बच्चों की सेहत भी काफी खराब है। बाल आयोग को बीते दिन राजधानी लखनऊ स्थित यशोदा गर्ल्स हॉस्टल में बाल श्रम की शिकायत मिली थी जिसके बाद 2 सदस्य टीम ने छापेमारी कर कार्यवाही की है बाल आयोग हॉस्टल को बंद करने के लिए संस्कृति करेगा।

Body:वियो

बाल आयोग की 2 सदस्य टीम ने गुरुवार को यशोदा गर्ल्स हॉस्टल में छापेमारी की इस दौरान हॉस्टल की स्थिति काफी बुरी पाई गई। जहां हॉस्टल में बच्चों से बाल श्रम करवाया जा रहा था वही महिला हॉस्टल में कोई महिला केयरटेकर मौजूद नहीं थी वहीं महिला हॉस्टल की स्थिति भी काफी गंभीर थी बच्चियों के लिए ना खाने के लिए बेहतर सुविधा थी और ना ही उनके रहने यहां तक सोने के लिए उनको बेड या तखत भी नहीं दिया गया था। चाइल्ड कमिशन की मेंबर की टीम ने छापामारी कर हॉस्टल से चार नाबालिग बच्चों से काम करते हुए पाया गया है।

बाइट- मीना सिंह सदस्या, बाल आयोग

संवाददाता
प्रशांत मिश्रा
90 2639 25 26Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.