लखनऊ : राजधानी में बच्चा चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. यह गिरोह रेलवे स्टेशनों पर मासूम बच्चों की रेकी कर चोरी करते हैं. उसके बाद उन्हें मुंह मांगी कीमत पर बेचते हैं. दो दिन पहले एक ऐसा ही मामला सामने आया. जीआरपी पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.
गौरतलब है कि जीआरपी ने बच्चा चोरी करने वाले शातिर किस्म के अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, अस्पतालों और सार्वजनिक जगहों पर बच्चों की घंटों रेकी करते थे. मौका पाकर उन्हें गायब कर देते थे. उसके बाद इन मासूमों को मुंह मांगी कीमत पर लोगों को बेच देते थे. बच्चे चोरी करने वाला एक गिरोह को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. चार सदस्य मिलकर यह गिरोह चला रहे थे. इनमें से मोनिका व कल्पना रावत नाम की दो महिलाएं भी शामिल हैं. इस गिरोह में 14 से 35 साल के लोग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- बच्चा चोरी करने वाले बड़े रैकेट का खुलासा, 4 महिलाओं समेत छह अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने इन अभियुक्तों को NER प्लेटफार्म नंबर 6 से गिरफ्तार किया है. गिरोह में शामिल दोनों महिलाएं गिरोह का संचालन कर रहीं थीं. उनके साथ गिरोह में एक 25 साल का युवक शानू कुमार प्रजापति और एक 14 साल का नाबालिग शामिल है. यह दोनों लखनऊ के निवासी हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप