लखनऊ: राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र के रतन खंड में एक अज्ञात कार ने मासूम को टक्कर मार दी. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. उधर, घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया.
- तेज रफ्तार कार ने मासूम को मारी टक्कर
- सड़क हादसे में दो वर्षीय बच्ची की मौत
- हादसे के बाद से वैगन आर कार सवार आरोपी फरार
राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को अपनी मां के साथ शौच के लिए जा रही मासूम को अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी कार सवार युवक फर्राटा भरते हुए कार के साथ मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची आशियाना थाने की पुलिस ने घायल बच्ची को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक बच्ची के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात कार सवारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.
इंस्पेक्टर आशियाना संजय राय ने बताया कि, मृतक बच्ची का नाम राधा है और उसकी उम्र दो वर्ष थी. बच्ची का परिवार मूल रूप से जनपद हरदोई के संडीला का रहने वाला है. राधा के पिता ओंकार अपने परिवार के साथ आशियाना थाना क्षेत्र के जोन 8 के सामने रतन खंड झोपड़पट्टी में रहते हैं. रविवार को राधा अपनी मां के साथ शौच के लिए जा रही थी, उसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वैगन आर कार ने मासूम को टक्कर मार दी. बच्ची को टक्कर लगते ही कार सवार मौके से फरार हो गए.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची आशियाना पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल बच्ची को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया. जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई. मृतक बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कार सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.