लखनऊ: शनिवार को लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने के कारण बच्चे की मौत हुई है. बच्चे के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया.
- शनिवार को लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी.
- परिजनों के अनुसार बच्चे की मौत डॉक्टर की लापरवाही की वजह से हुई.
- मृतक बच्चे के परिजनों का कहना है कि गलत इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत हुई.
- परिजन बच्चे के शव को लेकर लोकबंधु चौराहे पर बैठ गए और जमकर हंगामा किया.
- मौके पर पहुंचे पुलिस बल और पीएसी के जवानों के समझाने के बाद भी परिजनों ने धरना समाप्त नहीं किया.
- परिजनों की मांग है कि आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया जाए और 20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए.
इसे भी पढे़ंं- पीलीभीत: अखिलेश यादव के आगमन में मची अफरा-तफरी, कई कार्यकर्ता घायल
शनिवार को लोकबंधु अस्पताल में एक बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी परिणाम आएंगे उसी के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-संतकुमार, एडीएम