लखनऊ: मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीजों के बचाव के लिए मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना बहुत जरूरी है. इसके लिए लोगों को अनाउंसमेंट के माध्यम से जागरूक किया जाए. मॉल, रेस्टोरेंट और मंडियों आदि के मालिकों के साथ बैठक कर लोगों से मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं. इसके साथ ही उन्हें जागरूक करने के लिए उनका सहयोग भी लिया जाए.
चीफ सेक्रेटरी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग को यह निर्देश दिया गया है कि कोरोना जांच की क्षमता बढ़ाने के लिए सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों को जल्द से जल्द ट्रू नेट मशीन उपलब्ध करा दी जाए. टेस्टिंग रिजल्ट यथाशीघ्र पाने के लिए सैंपल डिस्ट्रीब्यूशन की व्यवस्था की जाए ताकि एक ही जगह पर सैंपल पहुंचने की स्थिति उत्पन्न न हो. उच्च प्राथमिकता वाले सैंपल की जांच प्राथमिकता पर की जाए. जिन स्थानों पर रोगियों की संख्या बढ़ रही है वहां पर आवश्यकतानुसार मरीजों की भर्ती के लिए बेड की संख्या बढ़ाई जाए. हॉटस्पॉट क्षेत्रों की निगरानी के लिए आवश्यकतानुसार टीमें भी बढ़ाई जाएं.
जागरूक करने के लिए होर्डिंग-पोस्टर लगवाए जाएं
मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने कहा है कि कोरोना से लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्रों में सर्विलांस टीम की क्षमता बढ़ाते हुए इसकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित कराई जाए. डोर टू डोर कोरोना के लक्षणों की पहचान के लिए नगर निगम का भी सहयोग लिया जाए. साथ ही कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए होर्डिंग और पोस्टर भी लगवाए जाएं. इसके साथ ही ईएसआई हॉस्पिटल के साथ बैठक करके हॉस्पिटल में रेफर करने के लिए रेफरल प्रोटोकॉल निर्धारित कर लिया जाए ताकि मरीज को हॉस्पिटल में एडमिट करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
सर्वाधिक पराली जलाने वाले क्षेत्रों का डाटा एकत्रित करें
मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने कहा है कि अन्य राज्यों के प्रदेश में निर्वाचित भट्ठा श्रमिकों की सूची भट्ठा मालिकों से प्राप्त कर उन्हें श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. इस साल पराली जलाए जाने की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अभी से कार्य योजना बना ली जाए. पराली को गोवंश आश्रय स्थल में चारे के रूप में इस्तेमाल करने के लिए भेजने की कार्य योजना अभी से बनाई जाए. पिछले साल सर्वाधिक पराली जलाने वाले क्षेत्रों का डाटा एकत्रित कर उन स्थानों पर पराली जलाने की घटना को रोकने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए.