ETV Bharat / state

लखनऊ: मुख्य सचिव ने यूपी बोर्ड परीक्षा के कंट्रोल रूम को सराहा, कही यह बड़ी बात

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने यूपी बोर्ड परीक्षा के कंट्रोल रूम का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम की सराहना करते हुए हुए कहा कि आने वाले दिनों में इसे प्रदेश की शिक्षण व्यवस्था में भी प्रयोग किया जाएगा.

author img

By

Published : Feb 20, 2020, 7:33 PM IST

chief secretary praised control room of up board examination
मुख्य सचिव ने यूपी बोर्ड परीक्षा के कंट्रोल रूम का दौरा किया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में स्थित यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी के ऑनलाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सराहना की और कहा कि इस व्यवस्था का इस्तेमाल अगले साल शिक्षण व्यवस्था में करने की कोशिश की जाएगी. मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान तकनीक के इस्तेमाल और परीक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

मुख्य सचिव ने यूपी बोर्ड परीक्षा के कंट्रोल रूम का दौरा किया.

माध्यमिक शिक्षा की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी बोर्ड परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे और राउटर सुविधा से लैस किया गया है. सभी केंद्रों पर होने वाली परीक्षा की सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से लगातार ऑनलाइन निगरानी की जा रही है. लखनऊ में स्थित इस कंट्रोल रूम को जिला स्तर पर बने कंट्रोल रूम के साथ जोड़ा गया है. जिस भी परीक्षा केंद्र को लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम से देखना होता है, उसे मंडल और जिला स्तर के लिंक के जरिए देखा जा रहा है.

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को कंट्रोल रूम व्यवस्था को लेकर कुछ सुझाव भी दिए और व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इसे आने वाले दिनों में प्रदेश की शिक्षण व्यवस्था में अध्ययन-अध्यापन की दृष्टि से प्रयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: आज से शुरू हो गयी काशी महाकाल एक्सप्रेस, ट्रेन में इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में स्थित यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी के ऑनलाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सराहना की और कहा कि इस व्यवस्था का इस्तेमाल अगले साल शिक्षण व्यवस्था में करने की कोशिश की जाएगी. मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान तकनीक के इस्तेमाल और परीक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

मुख्य सचिव ने यूपी बोर्ड परीक्षा के कंट्रोल रूम का दौरा किया.

माध्यमिक शिक्षा की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी बोर्ड परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे और राउटर सुविधा से लैस किया गया है. सभी केंद्रों पर होने वाली परीक्षा की सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से लगातार ऑनलाइन निगरानी की जा रही है. लखनऊ में स्थित इस कंट्रोल रूम को जिला स्तर पर बने कंट्रोल रूम के साथ जोड़ा गया है. जिस भी परीक्षा केंद्र को लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम से देखना होता है, उसे मंडल और जिला स्तर के लिंक के जरिए देखा जा रहा है.

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को कंट्रोल रूम व्यवस्था को लेकर कुछ सुझाव भी दिए और व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इसे आने वाले दिनों में प्रदेश की शिक्षण व्यवस्था में अध्ययन-अध्यापन की दृष्टि से प्रयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: आज से शुरू हो गयी काशी महाकाल एक्सप्रेस, ट्रेन में इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.