ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री योगी ने बढ़ाया पीआरडी जवानों का मानदेय - Cm adityanath yogi on PRD

प्रांतीय रक्षक दल के सम्मेलन में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीआरडी के जवानों को सौगात दी है. पीआरडी के जवानों को मिलने वाला मानदेय 250 से बढ़ाकर 375 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया. वहीं सीएम ने राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानंद युवा पुरस्कार वितरण समारोह के अंतर्गत युवक मंडल दल के प्रतिनिधियों को पुरस्कृत किया.

प्रांतीय रक्षक दल सम्मेलन
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 9:07 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रांतीय रक्षक दल के सम्मेलन में पीआरडी के जवानों का मानदेय 250 रुपये से बढ़ाकर 375 रुपये प्रतिदिन कर दिया है. इसके साथ ही पीआरडी के जवानों की अन्य समस्याओं को निपटाने के लिए मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सबसे पहले पीआरडी जवानों की ड्यूटी ज्यादा से ज्यादा लगाई जाए ताकि उनके परिवार का जीवन सम्मानजनक ढंग से चल सके. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवक मंडल दल के प्रतिनिधियों को भी पुरस्कृत किया.

पीआरडी जवानों की ज्यादा से ज्यादा ड्यूटी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रांतीय रक्षक दल के जवानों की समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे पहले इनकी ज्यादा से ज्यादा ड्यूटी लगाई जानी चाहिए ताकि वह सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार पीआरडी विभाग को समाप्ति की ओर ले जा रही थी, लेकिन अब हम इसमें तेजी से सुधार ला रहे हैं और पीआरडी के जवानों की ड्यूटी लगाने पर जोर दिया है.

योगी ने कहा कि पहले प्रांतीय रक्षक दल विभाग को महज 23 करोड़ रुपये दिए जा रहे थे. अब 125 करोड़ रुपये दिए गए हैं, ताकि उन्हें पर्याप्त ड्यूटी मिल सके. सीएम योगी ने कहा कि आप जिस भी जिले में रहेंगे आपको ड्यूटी मिलेगी. प्रांतीय रक्षक दल शांति, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं में कार्य करने के लिए भी पीआरडी के जवानों की भूमिका अहम होती है. पीआरडी के 500 जवान प्रयागराज कुंभ में अपनी सेवा दे रहे हैं. मुख्य सचिव की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इनको ज्यादा से ज्यादा ड्यूटी मिले ताकि पर्याप्त मानदेय मिल सके. इससे उनका परिवार सम्मानजनक जीवन यापन कर सकेगा.

पीआरडी जवानों का उपयोग तमाम सरकारी भवनों की सुरक्षा में किया जा सकता है. यातायात में भी इनकी ड्यूटी लगाई जा सकती है. समय पर इन्हें यूनिफॉर्म मिले, समय पर आवश्यक सुविधाएं मिलें. अगर आप यह सारी चीजें करना आरंभ करेंगे तो इन लोगों के अंदर विश्वास जगेगा, क्योंकि प्रदेश के अंदर प्रांतीय रक्षक दल पुलिस के सहायक के रूप में बड़ा योगदान दे सकता है.

undefined

युवक मंडल दल के प्रतिनिधियों को किया पुरस्कृत
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवक मंडल दल के प्रतिनिधियों को राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानंद युवा पुरस्कार वितरण समारोह के अंतर्गत पुरस्कृत भी किया. प्रथम स्थान पाने वाले को एक लाख, द्वितीय स्थान पर 50 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले युवक मंडल दल के प्रतिनिधि को 25 हजार रुपये पुरस्कार राशि दी गई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रत्येक गांव में युवक मंडल दल का गठन होना चाहिए. सभी युवक मंडल दल को उनकी रुचि के हिसाब से खेलकूद या रामलीला करने या फिर कोई अन्य जिसमें उनकी रुचि होगी उसके लिए उन्हें किट उपलब्ध कराई जाएगी और सरकार ने इसकी धनराशि उपलब्ध करा दी है. कार्यक्रम में मंत्री चेतन चौहान, पीआरडी मंत्री अनिल राजभर, मुख्य सचिव अनूप चंद पांडे, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश अवस्थी समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे.



लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रांतीय रक्षक दल के सम्मेलन में पीआरडी के जवानों का मानदेय 250 रुपये से बढ़ाकर 375 रुपये प्रतिदिन कर दिया है. इसके साथ ही पीआरडी के जवानों की अन्य समस्याओं को निपटाने के लिए मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सबसे पहले पीआरडी जवानों की ड्यूटी ज्यादा से ज्यादा लगाई जाए ताकि उनके परिवार का जीवन सम्मानजनक ढंग से चल सके. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवक मंडल दल के प्रतिनिधियों को भी पुरस्कृत किया.

पीआरडी जवानों की ज्यादा से ज्यादा ड्यूटी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रांतीय रक्षक दल के जवानों की समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे पहले इनकी ज्यादा से ज्यादा ड्यूटी लगाई जानी चाहिए ताकि वह सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार पीआरडी विभाग को समाप्ति की ओर ले जा रही थी, लेकिन अब हम इसमें तेजी से सुधार ला रहे हैं और पीआरडी के जवानों की ड्यूटी लगाने पर जोर दिया है.

योगी ने कहा कि पहले प्रांतीय रक्षक दल विभाग को महज 23 करोड़ रुपये दिए जा रहे थे. अब 125 करोड़ रुपये दिए गए हैं, ताकि उन्हें पर्याप्त ड्यूटी मिल सके. सीएम योगी ने कहा कि आप जिस भी जिले में रहेंगे आपको ड्यूटी मिलेगी. प्रांतीय रक्षक दल शांति, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं में कार्य करने के लिए भी पीआरडी के जवानों की भूमिका अहम होती है. पीआरडी के 500 जवान प्रयागराज कुंभ में अपनी सेवा दे रहे हैं. मुख्य सचिव की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इनको ज्यादा से ज्यादा ड्यूटी मिले ताकि पर्याप्त मानदेय मिल सके. इससे उनका परिवार सम्मानजनक जीवन यापन कर सकेगा.

पीआरडी जवानों का उपयोग तमाम सरकारी भवनों की सुरक्षा में किया जा सकता है. यातायात में भी इनकी ड्यूटी लगाई जा सकती है. समय पर इन्हें यूनिफॉर्म मिले, समय पर आवश्यक सुविधाएं मिलें. अगर आप यह सारी चीजें करना आरंभ करेंगे तो इन लोगों के अंदर विश्वास जगेगा, क्योंकि प्रदेश के अंदर प्रांतीय रक्षक दल पुलिस के सहायक के रूप में बड़ा योगदान दे सकता है.

undefined

युवक मंडल दल के प्रतिनिधियों को किया पुरस्कृत
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवक मंडल दल के प्रतिनिधियों को राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानंद युवा पुरस्कार वितरण समारोह के अंतर्गत पुरस्कृत भी किया. प्रथम स्थान पाने वाले को एक लाख, द्वितीय स्थान पर 50 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले युवक मंडल दल के प्रतिनिधि को 25 हजार रुपये पुरस्कार राशि दी गई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रत्येक गांव में युवक मंडल दल का गठन होना चाहिए. सभी युवक मंडल दल को उनकी रुचि के हिसाब से खेलकूद या रामलीला करने या फिर कोई अन्य जिसमें उनकी रुचि होगी उसके लिए उन्हें किट उपलब्ध कराई जाएगी और सरकार ने इसकी धनराशि उपलब्ध करा दी है. कार्यक्रम में मंत्री चेतन चौहान, पीआरडी मंत्री अनिल राजभर, मुख्य सचिव अनूप चंद पांडे, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश अवस्थी समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे.



Intro:लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रांतीय रक्षक दल के सम्मेलन में पीआरडी के जवानों का मानदेय 250 रुपये से बढ़ाकर 375 रुपये प्रतिदिन कर दिया है। इसके साथ ही पीआरडी के जवानों की अन्य समस्याओं को निपटाने के लिए मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले पीआरडी के जवानों की ड्यूटी ज्यादा से ज्यादा लगाई जाए ताकि उनके परिवार का जीवन सम्मानजनक ढंग से चल सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवक मंडल दल के प्रतिनिधियों को भी पुरस्कृत किया।


Body:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रांतीय रक्षक दल के जवानों की समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे पहले इनकी ज्यादा से ज्यादा ड्यूटी लगाई जानी चाहिए। ताकि वह सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार पीआरडी विभाग को समाप्ति की ओर ले जा रही थी लेकिन अब हम इसमें तेजी से सुधार ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीआरडी के जवानों की ड्यूटी लगाने पर जोर दिया गया है।

योगी ने कहा कि पहले प्रांतीय रक्षक दल विभाग को महज 23 करोड़ रुपये दिए जा रहे थे। अब 125 करोड़ रुपए दिए गए हैं। ताकि उन्हें पर्याप्त ड्यूटी मिल सके। सीएम योगी ने कहा आप जिस भी जिले में रहेंगे,आपको ड्यूटी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसकी व्यवस्था की है। प्रांतीय रक्षक दल शांति, सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं में कार्य करने के लिए भी पीआरडी के जवानों की महती भूमिका होती है। पीआरडी के 500 जवान प्रयागराज कुंभ में अपनी सेवा दे रहे हैं। मुख्य सचिव की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इनको ज्यादा से ज्यादा ड्यूटी मिले ताकि पर्याप्त मानदेय मिल सके। इससे उनका परिवार सम्मानजनक जीवन यापन सकेगा।

योगी ने कहा पीआरडी जवानों का उपयोग तमाम सरकारी भवनों की सुरक्षा में किया जा सकता है। यातायात में भी इनकी ड्यूटी लगाई जा सकती है। समय पर इन्हें यूनिफॉर्म मिले। समय पर आवश्यक सुविधाएं मिलें। अगर आप यह सारी चीजें करना आरंभ करेंगे तो इन लोगों के अंदर विश्वास जगेगा। क्योंकि प्रदेश के अंदर प्रांतीय रक्षक दल पुलिस की सहायक के रूप में बड़ा योगदान दे सकता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीआरडी के जवानों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें केवल 250 रुपये प्रति दिन मिलते हैं। लेकिन अब उनका मानदेय हर दिन 375 रुपये किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीआरडी के 31000 जवानों को प्रशिक्षण के दौरान भी मानदेय दिया जाना चाहिए। शासन के अधिकारी से सुनिश्चित करें। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीआरडी जवानों के साथ फोटो भी खिंचवाई और जवानों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवक मंडल दल के प्रतिनिधियों को राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानंद युवा पुरस्कार वितरण समारोह के अंतर्गत पुरस्कृत भी किया। प्रथम स्थान पाने वाले को एक लाख, द्वितीय स्थान पर 50 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले युवक मंडल दल के प्रतिनिधि को 25 हजार रुपये पुरस्कार राशि दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रत्येक गांव में युवक मंडल दल का गठन होना चाहिए। सभी युवक मंडल दल को उनकी रुचि के हिसाब से खेलकूद या रामलीला करने या फिर कोई अन्य जिसमें उनकी रुचि होगी उसके लिए उन्हें किट उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार ने इसकी धनराशि उपलब्ध करा दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा कल्याण विभाग को पिछले साल 11 करोड़ रुपये दिए गए थे। इस बार 25 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई। आवश्यकता पड़ने पर यह राशि और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें जनसंख्या के आधार पर ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में नंबर एक होना चाहिए।

कार्यक्रम में मंत्री चेतन चौहान, पीआरडी मंत्री अनिल राजभर, मुख्य सचिव अनूप चंद पांडे, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश अवस्थी समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे।


Conclusion:रिपोर्ट- दिलीप शुक्ला, 9450663213
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.