लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 19 मार्च को अपने तीन साल पूरे कर रहीं हैं. सरकार तीन साल के अवसर पर बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश की जनता को अपनी उपलब्धियां गिनाने वाली थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते योगी सरकार ने अपने सारे आयोजन स्थगित कर दिए हैं. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन में प्रेस वार्ता कर सरकार की तीन साल की उपलब्धियां गिनाएंगे. इस प्रकार से कोरोना वायरस ने योगी सरकार के आयोजन में खलल डाल दिया है.
योगी करेंगे पुस्तिका का विमोचन, गिनाएगें तीन साल की उपलब्धियां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर पुस्तिका का विमोचन करेंगे. यह पुस्तिका प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों की अलग-अलग प्रकाशित कराई गई है. विधानसभा स्तर पर प्रकाशित कराई गई इन पुस्तिकाओं में योगी सरकार के तीन साल के कामकाज के साथ केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी शामिल हैं. इसके अलावा विधायकों द्वारा क्षेत्र में करवाए गए कार्यों का विवरण भी इसमें शामिल किया गया है. उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब विधानसभा स्तर पर सरकार पुस्तिका प्रकाशित करवा कर जनता को यह बताने जा रही है कि उसने पिछले तीन वर्षों में क्या-क्या कार्य किए हैं.