लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) यूपी दौरे पर हैं. वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. गुरुवार को राजेंद्र नगर स्थित भारती भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. इस मुलाकात को एक सामान्य शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है. मोहन भागवत यहां से कल सुबह शुक्रवार की फ्लाइट से रवाना हो जाएंगे. वे अयोध्या में 18 अक्टूबर से चल रहे संघ के शारीरिक अभ्यास वर्ग में वह शामिल होकर राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अतिरिक्त कई मंत्रियों ने भी संघ प्रमुख से मुलाकात की. संघ प्रमुख और मुख्यमंत्री के बीच शिष्टाचार भेंट के साथ ही वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा की गई है.
संघ का शारीरिक शिक्षा वर्ग पहली बार नागपुर की जगह अयोध्या में आयोजित किया गया. 3 दिन के इस आयोजन में संघ प्रमुख के साथ दत्तात्रेय होसबोले भी मौजूद रहे. जहां देशभर में संघ के विभिन्न मंडलों से आए हुए हजारों शारीरिक शिक्षा वर्ग प्रशिक्षकों ने भाग लिया और अपने अब तक के अनुभवों को न केवल साझा किया, बल्कि उनका प्रदर्शन भी किया. इस शारीरिक शिक्षा वर्ग में भाग लेने के बाद मोहन भागवत ने गुरुवार की सुबह रामलला के दर्शन किए और शाम को वह लखनऊ के लिए रवाना हुए.
इसे भी पढ़ें-संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रामलला के किये दर्शन, राममंदिर निर्माण कार्य को बेहद करीब से देखा
शाम 7:30 बजे वे संघ के राजेंद्र नगर स्थित कार्यालय भारती भवन में पहुंचे, जिसके बाद रात के करीब 9:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संघ प्रमुख के साथ मुलाकात करने के लिए आए. सूत्रों की माने तो इस मुलाकात के दौरान सामान्य शिष्टाचार वार्ता के अतिरिक्त प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर भी योगी आदित्यनाथ मोहन भागवत के बीच चर्चा की गई और जरूरी संवादों का आदान-प्रदान हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उनकी कैबिनेट के कई अन्य वरिष्ठ मंत्रियों ने भी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. इस मुलाकात की कोई औपचारिक जानकारी मीडिया के लिए जारी नहीं की गई.