वाराणसी: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे. पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर सिंह देउबा का स्वागत करेंगे. इसके बाद उनके साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने जाएंगे. योगी की प्रस्तावित यात्रा को लेकर जोरदार तैयारियां चल रहीं हैं.
यह भी पढ़ें : संबंधों को मजबूत करने के लिए आज भारत दौरे पर आएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री
देउबा के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे: कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने जाएंगे. इसके बाद ललिता घाट पर स्थित नेपाली मंदिर भी जाएंगे. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ एक मीटिंग भी कर सकते हैं. नेपाल और भारत के बीच न केवल दो देशों का बल्कि सामाजिक, धार्मिक और पारिवारिक संबंध भी है. इसके अलावा वाराणसी में नेपाली संपत्ति के रिनोवेशन और उनके रखरखाव पर भी विचार विमर्श किया जाएगा.
विकास कार्यों की करेंगें समीक्षा: अपने वाराणसी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडलीय सभागार में मंडल स्तर पर एक समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में वाराणसी समेत आसपास के जिलों में चल रहे तमाम विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इस दौरान अपने पहले कार्यकाल के दौरान शुरू किए गए विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति की भी जानकारी लेंगे. अधिकारियों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण भी कर सकते हैं.
इसमें फुलवरिया फ्लाईओवर, खिड़कियां घाट और दशाश्वमेध घाट पर बनाए जा रहे कमर्शियल कंपलेक्स का भी स्थलीय निरीक्षण करेंगे. योगी के दौरे से अधिकारी काफी अलर्ट हैं क्योंकि मुख्यमंत्री इस समय काफी तल्ख तेवर में दिखाई दे रहे हैं. कानून व्यवस्था में लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री ने पहले ही गाजियाबाद के एसएसपी पर कार्रवाई की है. इसके अलावा सोनभद्र के डीएम के खिलाफ भी एक्शन की वजह से अधिकारी पूरी तरह से सतर्कता बरत रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप