ETV Bharat / state

CM Yogi का तोहफा, यूपी के 57 जिलों में 'मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों' की होगी स्थापना - सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए

राजधानी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अधिकारियों के साथ बैठक (Chief Minister Model Composite School) की. बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 10:22 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शुरू हुए अटल आवासीय विद्यालयों से प्रेरणा लेकर अब प्रदेश के 57 जिलों में 'मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों' की स्थापना की जाएगी. इन सभी चयनित 75 जिलों में एक-एक कंपोजिट विद्यालयों को 'मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय' (Chief Minister Model Composite School) के रूप में अपग्रेड किया जाएगा. इस संदर्भ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री (CM Yogi) के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्देश दिए. बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई के लिए हर जिले में एक सर्वसुविधायुक्त विद्यालय की स्थापना के निर्देश दिए. इसके लिए 57 जिलों में जो कंपोजिट विद्यालय बनाए जाएंगे, उसके लिए 5 से 10 एकड़ की भूमि आवंटित होगी.

CM Yogi का तोहफा (फाइल फोटो)
CM Yogi का तोहफा (फाइल फोटो)

सीएम ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह संबंधित जिलों में जल्द से जल्द भूमि आवंटन की प्रक्रिया को पूरा करें. इन विद्यालयों में हर कक्षा में न्यूनतम तीन क्षेत्र का संचालन होगा. इसके अलावा विद्यालय परिसर में में ही प्रिंसिपल टीचर और अन्य स्टाफ के रहने की व्यवस्था भी रहेगी. सीएम योगी आदित्य नाथ ने निर्देश दिए कि इन विद्यालयों में विश्व स्तरीय सुविधा मुहैया कराई जाए. जिसमें स्मार्ट क्लासरूम होने के साथ ही रोबोटिक और मशीन लर्निंग के भी सेंटर्स की स्थापना की जाए.

CM Yogi का तोहफा (फाइल फोटो)
CM Yogi का तोहफा (फाइल फोटो)

इसके अलावा कक्षा 1 से 8 तक के लिए कंपोजिट विज्ञान और गणित प्रयोगशाला कक्षा 9 से 12 तक के लिए रसायन, भौतिकी और मॉडल प्रयोगशाला कंप्यूटर लैब और लैंग्वेज लैब बनी हों. इसके अलावा इन विद्यालयों में खेल के मैदान व ओपन जिम के साथ मल्टी लेवल एक्टिविटी हाल, सोलर पैनल, वाटर प्लांट, मिड डे मील के लिए अलग से किचन व डाइनिंग हॉल वॉशिंग एरिया जैसे आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. इसके अलावा इन विद्यालयों में वाई-फाई सीसीटीवी व मॉड्यूल डेस्क और बेंच लगाए जाएंगे. मुख्यमंत्री की इस योजना से पूरे प्रदेश में करीब 26 लाख से अधिक छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे.

यह भी पढ़ें : World Tourism Day: यूपी आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र, 1 साल में 30 करोड़ पर्यटकों का हुआ आगमनः सीएम योगी

यह भी पढ़ें : UP News : IGRS जिसके कारण पुलिस कप्तानों को पड़ती है सीएम योगी की फटकार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शुरू हुए अटल आवासीय विद्यालयों से प्रेरणा लेकर अब प्रदेश के 57 जिलों में 'मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों' की स्थापना की जाएगी. इन सभी चयनित 75 जिलों में एक-एक कंपोजिट विद्यालयों को 'मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय' (Chief Minister Model Composite School) के रूप में अपग्रेड किया जाएगा. इस संदर्भ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री (CM Yogi) के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्देश दिए. बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई के लिए हर जिले में एक सर्वसुविधायुक्त विद्यालय की स्थापना के निर्देश दिए. इसके लिए 57 जिलों में जो कंपोजिट विद्यालय बनाए जाएंगे, उसके लिए 5 से 10 एकड़ की भूमि आवंटित होगी.

CM Yogi का तोहफा (फाइल फोटो)
CM Yogi का तोहफा (फाइल फोटो)

सीएम ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह संबंधित जिलों में जल्द से जल्द भूमि आवंटन की प्रक्रिया को पूरा करें. इन विद्यालयों में हर कक्षा में न्यूनतम तीन क्षेत्र का संचालन होगा. इसके अलावा विद्यालय परिसर में में ही प्रिंसिपल टीचर और अन्य स्टाफ के रहने की व्यवस्था भी रहेगी. सीएम योगी आदित्य नाथ ने निर्देश दिए कि इन विद्यालयों में विश्व स्तरीय सुविधा मुहैया कराई जाए. जिसमें स्मार्ट क्लासरूम होने के साथ ही रोबोटिक और मशीन लर्निंग के भी सेंटर्स की स्थापना की जाए.

CM Yogi का तोहफा (फाइल फोटो)
CM Yogi का तोहफा (फाइल फोटो)

इसके अलावा कक्षा 1 से 8 तक के लिए कंपोजिट विज्ञान और गणित प्रयोगशाला कक्षा 9 से 12 तक के लिए रसायन, भौतिकी और मॉडल प्रयोगशाला कंप्यूटर लैब और लैंग्वेज लैब बनी हों. इसके अलावा इन विद्यालयों में खेल के मैदान व ओपन जिम के साथ मल्टी लेवल एक्टिविटी हाल, सोलर पैनल, वाटर प्लांट, मिड डे मील के लिए अलग से किचन व डाइनिंग हॉल वॉशिंग एरिया जैसे आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. इसके अलावा इन विद्यालयों में वाई-फाई सीसीटीवी व मॉड्यूल डेस्क और बेंच लगाए जाएंगे. मुख्यमंत्री की इस योजना से पूरे प्रदेश में करीब 26 लाख से अधिक छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे.

यह भी पढ़ें : World Tourism Day: यूपी आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र, 1 साल में 30 करोड़ पर्यटकों का हुआ आगमनः सीएम योगी

यह भी पढ़ें : UP News : IGRS जिसके कारण पुलिस कप्तानों को पड़ती है सीएम योगी की फटकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.