लखनऊः दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सीएम योगी काफी सतर्कता बरतने पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग जीतने के लिए दो कदम आगे की सोच रखना जरूरी है. सीएम ने कोविड-19 से बचाव और उपचार की प्रभावी व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिये.
एकजुट होकर काम करें सभी विभाग
मुख्यमंत्री सरकारी आवास पर बैठक कर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जाये. इस काम में उपयोग किये जा रहे पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और सक्रिय किया जाये. कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने के लिए गृह, ग्राम्य विकास, राजस्व, स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास विभागों के पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जाए.
मास्क लगाना अनिवार्य
सीएम आदित्यनाथ ने मास्क को अनिवार्य रूप से लगाए जाने का निर्देश दिया. इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विभिन्न संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक करने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये. मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की चेन को तोड़ने में मेडिकल टेस्टिंग की भूमिका को अहम बताया है. सीएम ने कहा इसे ध्यान में रखकर ही प्रदेश में टेस्टिंग किया जाना चाहिये. साथ ही ये भी सुनिश्चित हो कि प्रतिदिन किये जाने वाले मेडिकल टेस्ट में एक तिहाई आरटीपीसीआर और शेष दो तिहाई टेस्ट रैपिड एण्टीजन विधि से हो.
कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर सरकार का जोर
मुख्यमंत्री ने काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बाहरी राज्य से आने वाले लोगों की प्रभावी काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाए. रेलवे और एयरपोर्ट पर कोरोना को लेकर स्क्रिनिंग की जाये. इस दौरान एम्बुलेंस को पूरी सक्रियता के साथ संचालित किया जाये.
सीएम ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को विभागवार बजट आवंटन और उसके सापेक्ष व्यय की गई धनराशि की समीक्षा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वे खुद भी विभागीय बजट के उपभोग की स्थिति की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने धान क्रय केन्द्रों के संचालन की स्थिति की नियमित समीक्षा किए जाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि किसानों को क्रय केंद्रों पर अपनी उपज बेचने में किसी तरह की असुविधा न हो.