ETV Bharat / state

Railway News : छपरा मथुरा सहित कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, जानिए वजह - पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल

रेलवे प्रशासन ने 16 से 19 फरवरी तक प्री नाॅन इंटरलाॅक (Railway News) व 20 से 22 फरवरी तक नाॅन इंटरलाॅक कार्य कराने का निर्णय लिया है. जिसके चलते कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 10:01 AM IST

लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के देवरिया सदर स्टेशन यार्ड में यातायात सुविधायें बढ़ाने के लिये 16 से 19 फरवरी तक प्री-नॉन इंटरलॉक व 20 से 22 फरवरी तक नॉन-इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज सिंह ने बताया कि 'मथुरा जं. से 20 एवं 21 फरवरी को चलने वाली 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस और छपरा से 20 फरवरी को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.'

यह ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी : दरभंगा से 17 फरवरी को 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते, बरौनी से 17, 20, 21 एवं 22 फरवरी को 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते, सहरसा से 20, 21 व 22 फरवरी को 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते, सहरसा से 20 फरवरी को 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते, नई दिल्ली से 19, 20 व 21 फरवरी को 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते, अमृतसर से 19 फरवरी को 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते, नई दिल्ली से 20 व 21 फरवरी को 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते, बरौनी से 20 फरवरी को 12521 बरौनी-एनार्कुलम एक्सप्रेस सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते, कामाख्या से 21 फरवरी को 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी, वहीं नाहरलागुन से 21 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 22411 नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट तथा डिब्रूगढ़ से 21 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

इन ट्रेनों को शाॅर्ट टर्मिनेशन किया गया : लखनऊ जं. से 19, 20 व 21 फरवरी तक चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी. यह गाड़ी गोरखपुर से वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी, जबकि लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 20 फरवरी को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी. यह गाड़ी मऊ से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी, वहीं वाराणसी सिटी से 20, 21 व 22 फरवरी को 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर से चलायी जायेगी. यह गाड़ी वाराणसी सिटी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी. गोरखपुर से 21 फरवरी को 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलायी जायेगी. यह गाड़ी गोरखपुर से मऊ के बीच निरस्त रहेगी. इसके अलावा गोरखपुर से 22 फरवरी को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निधारण कर चलायी जायेगी.

यह भी पढ़ें : Ayush scam : एडमिशन करने के लिए दूसरे राज्यों के 900 विद्यार्थियों को बनाया गया था मोहरा, चार्जशीट दाखिल

लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के देवरिया सदर स्टेशन यार्ड में यातायात सुविधायें बढ़ाने के लिये 16 से 19 फरवरी तक प्री-नॉन इंटरलॉक व 20 से 22 फरवरी तक नॉन-इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज सिंह ने बताया कि 'मथुरा जं. से 20 एवं 21 फरवरी को चलने वाली 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस और छपरा से 20 फरवरी को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.'

यह ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी : दरभंगा से 17 फरवरी को 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते, बरौनी से 17, 20, 21 एवं 22 फरवरी को 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते, सहरसा से 20, 21 व 22 फरवरी को 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते, सहरसा से 20 फरवरी को 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते, नई दिल्ली से 19, 20 व 21 फरवरी को 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते, अमृतसर से 19 फरवरी को 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते, नई दिल्ली से 20 व 21 फरवरी को 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते, बरौनी से 20 फरवरी को 12521 बरौनी-एनार्कुलम एक्सप्रेस सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते, कामाख्या से 21 फरवरी को 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी, वहीं नाहरलागुन से 21 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 22411 नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट तथा डिब्रूगढ़ से 21 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

इन ट्रेनों को शाॅर्ट टर्मिनेशन किया गया : लखनऊ जं. से 19, 20 व 21 फरवरी तक चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी. यह गाड़ी गोरखपुर से वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी, जबकि लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 20 फरवरी को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी. यह गाड़ी मऊ से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी, वहीं वाराणसी सिटी से 20, 21 व 22 फरवरी को 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर से चलायी जायेगी. यह गाड़ी वाराणसी सिटी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी. गोरखपुर से 21 फरवरी को 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलायी जायेगी. यह गाड़ी गोरखपुर से मऊ के बीच निरस्त रहेगी. इसके अलावा गोरखपुर से 22 फरवरी को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निधारण कर चलायी जायेगी.

यह भी पढ़ें : Ayush scam : एडमिशन करने के लिए दूसरे राज्यों के 900 विद्यार्थियों को बनाया गया था मोहरा, चार्जशीट दाखिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.