ETV Bharat / state

वृद्धा से निवेश के नाम पर लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज - लखनऊ न्यूज

राजधानी लखनऊ में लाखों की ठगी के दो मामले सामने आये हैं. पहले मामले में राज्यपाल के सेवानिवृत्त अनुसचिव की पत्नी से निवेश के नाम पर एक जालसाज ने 16 लाख 65 हजार रुपये ठग लिए. वहीं दूसरे मामले में वाराणसी के रहने वाले एक डॉक्टर से जालसाज ने जमीन दिलाने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपये लिए और उसे हड़प गया.

Vibhuti Block Police Station
विभूतिखंड थाना
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 4:39 PM IST

लखनऊ: राजधानी में ठग अलग-अलग लुभावने स्कीम बताकर लोगों से मोटी रकम हड़प ले रहे हैं. जमीन और निवेश के नाम पर सबसे ज्यादा ठगी की शिकायतें मिल रही हैं. जालसाजों ने यहां बुजुर्ग महिला से निवेश के नाम पर 16 लाख 65 हजार रुपये हड़प लिए. सिल्वर लाइन अपार्टमेंट चिनहट निवासी शारदा सिंह ने विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

राज्यपाल के सेवानिवृत्त अनुसचिव की पत्नी है पीड़िता

पीड़त शारदा सिंह के मुताबिक, उनके पति वीके सिंह उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के अनुसचिव के पद से सेवानिवृत्त हैं. आरोप है कि एक साल पहले पड़ोस में रहने वाले मोहित श्रीवास्तव ने खुद को स्माल फाइनेंस बैंक का मैनेजर बताकर उनसे ठगी की. आरोपी ने निवेश का झांसा देकर शारदा सिंह से 16 लाख 65 हजार रुपये ले लिए. पीड़िता ने मोहित श्रीवास्तव उसके साथी संदीप कुमार मौर्या व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

जमीन दिलाने के नाम पर लाखों हड़पे

प्रिया इंफ्रावेंचर कम्पनी के खिलाफ वाराणसी के शिवपुर निवासी डॉक्टर प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने जमीन दिलाने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपये हड़पने की एफआईआर दर्ज कराई है. डॉक्टर के मुताबिक मूलरूप से जौनपुर निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रीता राय बलवानी विकास खण्ड में अपने पति दिलीप राय बलवानी के साथ रहती हैं. आरोप है कि चिकित्सक को दिलीप ने जमीन दिलाने का झांसा दिया था. इसके बाद साढ़े सात लाख रुपये हड़प लिए थे. विभूतिखंड पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कर रही है.

लखनऊ: राजधानी में ठग अलग-अलग लुभावने स्कीम बताकर लोगों से मोटी रकम हड़प ले रहे हैं. जमीन और निवेश के नाम पर सबसे ज्यादा ठगी की शिकायतें मिल रही हैं. जालसाजों ने यहां बुजुर्ग महिला से निवेश के नाम पर 16 लाख 65 हजार रुपये हड़प लिए. सिल्वर लाइन अपार्टमेंट चिनहट निवासी शारदा सिंह ने विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

राज्यपाल के सेवानिवृत्त अनुसचिव की पत्नी है पीड़िता

पीड़त शारदा सिंह के मुताबिक, उनके पति वीके सिंह उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के अनुसचिव के पद से सेवानिवृत्त हैं. आरोप है कि एक साल पहले पड़ोस में रहने वाले मोहित श्रीवास्तव ने खुद को स्माल फाइनेंस बैंक का मैनेजर बताकर उनसे ठगी की. आरोपी ने निवेश का झांसा देकर शारदा सिंह से 16 लाख 65 हजार रुपये ले लिए. पीड़िता ने मोहित श्रीवास्तव उसके साथी संदीप कुमार मौर्या व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

जमीन दिलाने के नाम पर लाखों हड़पे

प्रिया इंफ्रावेंचर कम्पनी के खिलाफ वाराणसी के शिवपुर निवासी डॉक्टर प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने जमीन दिलाने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपये हड़पने की एफआईआर दर्ज कराई है. डॉक्टर के मुताबिक मूलरूप से जौनपुर निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रीता राय बलवानी विकास खण्ड में अपने पति दिलीप राय बलवानी के साथ रहती हैं. आरोप है कि चिकित्सक को दिलीप ने जमीन दिलाने का झांसा दिया था. इसके बाद साढ़े सात लाख रुपये हड़प लिए थे. विभूतिखंड पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.