लखनऊ: राजधानी में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है. ऐसे में जाम से निजात दिलाने के लिए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस लगातार सक्रिय नजर आती है. इस बार लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने चारबाग रेलवे स्टेशन व आसपास के क्षेत्र को ट्रैफिक फ्री एरिया बनाने के लिए खास प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत लखनऊ ट्रैफिक पुलिस, रेलवे व नगर निगम के साथ कोऑर्डिनेटर कर चारबाग रेलवे स्टेशन के एक किलोमीटर एरिया को खास तरीके से मैनेज करेगी, जिससे चारबाग के सामने आने वाली मुख्य सड़क ट्रैफिक फ्री रहेगी. इस प्लान के तहत चारबाग रेलवे स्टेशन पर लोगों का आना जाना तो रहेगा, लेकिन प्लान के लागू होने के बाद न ही चारबाग रेलवे स्टेशन पर वाहनों की भीड़ देखी जा सकेगी और न ही अव्यवस्थित वाहन खड़े होंगे.
ट्रैफिक पुलिस ने चारबाग रेलवे स्टेशन के क्षेत्र को ट्रैफिक फ्री एरिया बनाने के लिए खास प्लान तैयार किया है. एडीसीपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि चारबाग में यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने व यातायात को मैनेज करने के लिए खास प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत चारबाग क्षेत्र में वेंडिंग जोन, ऑटो स्टैंड, टेंपो स्टैंड, बस स्टैंड के स्थान को निर्धारित करने के साथ डायवर्जन किया गया है, जिससे चारबाग रेलवे स्टेशन व आसपास के क्षेत्र में जाम की समस्या न हो.
दो लेन की सड़क को चार लेन में बदला जाएगायह प्लान लखनऊ पुलिस, रेलवे व नगर निगम के कोआर्डिनेशन से लागू करेगी, जहां लखनऊ ट्रैफिक पुलिस चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने की मुख्य सड़क व चारबाग रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क पर डायवर्जन करेगी. मुख्य सड़क व चारबाग रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली दो लेन की सड़क को चार लेन में बदला जाएगा. इस बदलाव के बाद दो लेन मुख्य सड़क से चारबाग रेलवे स्टेशन में एंट्री करने के लिए वह दो लाइन चारबाग रेलवे स्टेशन से एग्जिट करने के लिए उपलब्ध रहेंगी.
एयरपोर्ट की तर्ज पर लागू होगी व्यवस्थाइस प्लान के तहत चारबाग रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर व्यवस्था लागू की जाएगी. ऐसी व्यवस्था लागू की जाएगी कि ऑटो व टेंपो चारबाग रेलवे स्टेशन के अंदर सिर्फ 8 मिनट तक ही रूक सकेंगे. अगर ऑटो या टेंपो 8 मिनट से अधिक समय चारबाग रेलवे स्टेशन के अंदर रुकते हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. इस तरह की व्यवस्था वर्तमान में हवाई अड्डे पर उपलब्ध रहती है.
सभी ऑटो और टेंपों नहीं जा सकेंगे स्टेशनलखनऊ में 4343 ऑटो हैं, जिनमें से सिर्फ एक तिहाई ऑटो को चारबाग रेलवे स्टेशन के अंदर जाने का परमिट दिया जाएगा. शहर में 2700 टेंपो हैं, जिनमें से सिर्फ 200 टैंपू को चारबाग रेलवे स्टेशन के अंदर जाने का परमिट दिया जाएगा.
बांसमंडी से आने वाले वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा चारबाग स्टेशनइस प्लान के तहत अमीनाबाद, बांसमंडी से चारबाग रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहनों को चारबाग चौराहे पर ही रोक दिया जाएगा और यहीं से वाहनों को यू-टर्न कर अमीनाबाद व बासमंडी की ओर वापस भेज दिया जाएगा. इस रूट से आने वाले यात्रियों को अगर चारबाग जाना होगा, तो उनके पास दो ऑप्शन होंगे या तो वह फुट ओवरब्रिज की मदद से पैदल चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं या फिर चारबाग तिराहे से कनेक्टिंग रोड पर जाकर बर्लिंगटन चौराहे होते हुए चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे.
स्मार्ट सिटी के तहत बनेगा वेंडिंग जोनचारबाग रेलवे स्टेशन पर लगने वाले ठेले व अस्थाई दुकानों को लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने के कुछ हिस्से में व रविंद्रालय के सामने वेंडिंग जोन का निर्माण किया जाएगा, जहां पर दुकानें बनाकर लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी और लोग यहां पर आवश्यक सामग्री की बिक्री करेंगे. इससे चारबाग रेलवे स्टेशन पर बेतरतीब दिखने वाली दुकान एक जगह पर सुनियोजित नजर आएंगी, जिससे चारबाग रेलवे स्टेशन की व्यवस्था बनी रहेगी. वहीं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ही चारबाग रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा.
एडीसीपी ट्रैफिक ने दी जानकारी
एडीसीपी ट्रैफिक सुरेश रावत ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन के आसपास के ट्रैफिक को बेहतर करने व व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए यह खास प्लान तैयार किया गया है. इस प्लान के तहत रेलवे व नगर निगम की मदद ली जा रही है. यहां पर बेहतर व्यवस्था लागू की जाएगी, जिससे कि ट्रैफिक की समस्या न रहे. जल्द ही हम इस प्लान को जमीन पर उतारने का काम करेंगे.