ETV Bharat / state

496 करोड़ रुपये से चारबाग रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, मिलेंगी यह खास सुविधाएं - उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल

चारबाग रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करके विश्वस्तरीय बनाया जाएगा. इसके लिए 496 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी मिल चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 9:27 AM IST

लखनऊ : भारतीय रेलवे की अमृत स्टेशन स्कीम के तहत सेकेंड फेज में लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन समेत 29 अमृत रेलवे स्टेशन तैयार हो जाएंगे. चारबाग स्टेशन की कायाकल्प करने में रेलवे 496 करोड़ रुपये खर्च करेगा. अभी से रेलवे स्टेशन पर काम शुरू कर दिया गया है. सेकेंड एंट्री की तरफ तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है. चारबाग के मुख्य द्वार की तरह ही सेकेंड एंट्री को भव्य और आकर्षक बनाने का प्लान है.



बीती छह अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के उतरेटिया रेलवे स्टेशन के साथ पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग और बादशाहनगर रेलवे स्टेशन को अमृत रेलवे स्टेशनों के तौर पर विकसित करने के लिए शिलान्यास किया. इन सभी स्टेशनों को अगले साल दिसम्बर तक तैयार कर जनता के सामने रखने का टारगेट है. इसके अलावा दूसरे फेज में चारबाग रेलवे स्टेशन समेत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 29 स्टेशनों को विकसित करने की योजना है. रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि चारबाग को एयरपोर्ट की तर्ज पर जुलाई 2025 तक तैयार कर लिया जाएगा. ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट पर रेलवे स्टेशन का नया आकार बनाया जा रहा है. वर्तमान में जो अंग्रेजों के जमाने की बिल्डिंग है, उसकी विरासत व संस्कृति को संजोए रखा जाएगा. चारबाग में कान्कोर्स, दो नए प्लेटफॉर्म, लिफ्ट-एस्केलेटर, सीसीटीवी, टिकटिंग की अत्याधुनिक सुविधाएं, यात्रियों के स्टेशन के अंदर और बाहर आने-जाने के अलग-अलग द्वार, बेहतर पार्किंग, एसी लाउंज, विस्तृत सबवे, सेंट्रल एसी कॉमन स्पेस और खानपान की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

चारबाग रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प
चारबाग रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

चारबाग रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर आने वाले पैसेंजर्स के लोड को कम करने में सेकेंड एंट्री कारगर साबित होगी. आलमबाग की ओर बन रही सेकेंड एंट्री के लिए चौड़े रास्ते होंगे वहां मॉल, होटल, लाउंज आदि की यात्रियों को सुविधा भी मिलेगी. यह सात मंजिला इमारत अपनी तरह की अनूठी इमारत होगी. लखनऊ की सांस्कृतिक विरासतों का इस इमारत में भी दीदार होगा.

दो आईलैंड प्लेटफॉर्म का हो रहा निर्माण : चारबाग रेलवे स्टेशन पर पुराना मालगोदाम तोड़ दिया गया है. यहां पर दो नए प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं. ये आईलैंड प्लेटफॉर्म टर्मिनेटिंग व ओरजिनेंटिंग ट्रेनों के लिए राहतकारी साबित होंगे. इसके लिए कैबवे का भी विस्तार किया गया है, जिससे यात्रियों की आवाजाही आसान होगी. वर्तमान में चारबाग रेलवे स्टेशन पर नौ प्लेटफॉर्म हैं, जहां ट्रेनों का आवागमन होता है.



मेट्रो से इंटरकनेक्ट होगा रेलवे स्टेशन : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ जंक्शन से तो मेट्रो स्टेशन की सीधी कनेक्टिविटी है, लेकिन उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन से मेट्रो स्टेशन की दूरी काफी है. अब रेलवे स्टेशन के एकीकरण का काम किया जा रहा है. इसके बाद चारबाग रेलवे स्टेशन को मेट्रो से कनेक्ट कर दिया जाएगा, जिससे यात्री मेट्रो से स्टेशन परिसर में सीधे पहुंच सकेंगे.

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी परिसर में एएसआई का सर्वे शुरू, मुख्य गुंबद पर रडार लगाकर आज होगी जांच

लखनऊ : भारतीय रेलवे की अमृत स्टेशन स्कीम के तहत सेकेंड फेज में लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन समेत 29 अमृत रेलवे स्टेशन तैयार हो जाएंगे. चारबाग स्टेशन की कायाकल्प करने में रेलवे 496 करोड़ रुपये खर्च करेगा. अभी से रेलवे स्टेशन पर काम शुरू कर दिया गया है. सेकेंड एंट्री की तरफ तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है. चारबाग के मुख्य द्वार की तरह ही सेकेंड एंट्री को भव्य और आकर्षक बनाने का प्लान है.



बीती छह अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के उतरेटिया रेलवे स्टेशन के साथ पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग और बादशाहनगर रेलवे स्टेशन को अमृत रेलवे स्टेशनों के तौर पर विकसित करने के लिए शिलान्यास किया. इन सभी स्टेशनों को अगले साल दिसम्बर तक तैयार कर जनता के सामने रखने का टारगेट है. इसके अलावा दूसरे फेज में चारबाग रेलवे स्टेशन समेत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 29 स्टेशनों को विकसित करने की योजना है. रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि चारबाग को एयरपोर्ट की तर्ज पर जुलाई 2025 तक तैयार कर लिया जाएगा. ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट पर रेलवे स्टेशन का नया आकार बनाया जा रहा है. वर्तमान में जो अंग्रेजों के जमाने की बिल्डिंग है, उसकी विरासत व संस्कृति को संजोए रखा जाएगा. चारबाग में कान्कोर्स, दो नए प्लेटफॉर्म, लिफ्ट-एस्केलेटर, सीसीटीवी, टिकटिंग की अत्याधुनिक सुविधाएं, यात्रियों के स्टेशन के अंदर और बाहर आने-जाने के अलग-अलग द्वार, बेहतर पार्किंग, एसी लाउंज, विस्तृत सबवे, सेंट्रल एसी कॉमन स्पेस और खानपान की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

चारबाग रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प
चारबाग रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

चारबाग रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर आने वाले पैसेंजर्स के लोड को कम करने में सेकेंड एंट्री कारगर साबित होगी. आलमबाग की ओर बन रही सेकेंड एंट्री के लिए चौड़े रास्ते होंगे वहां मॉल, होटल, लाउंज आदि की यात्रियों को सुविधा भी मिलेगी. यह सात मंजिला इमारत अपनी तरह की अनूठी इमारत होगी. लखनऊ की सांस्कृतिक विरासतों का इस इमारत में भी दीदार होगा.

दो आईलैंड प्लेटफॉर्म का हो रहा निर्माण : चारबाग रेलवे स्टेशन पर पुराना मालगोदाम तोड़ दिया गया है. यहां पर दो नए प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं. ये आईलैंड प्लेटफॉर्म टर्मिनेटिंग व ओरजिनेंटिंग ट्रेनों के लिए राहतकारी साबित होंगे. इसके लिए कैबवे का भी विस्तार किया गया है, जिससे यात्रियों की आवाजाही आसान होगी. वर्तमान में चारबाग रेलवे स्टेशन पर नौ प्लेटफॉर्म हैं, जहां ट्रेनों का आवागमन होता है.



मेट्रो से इंटरकनेक्ट होगा रेलवे स्टेशन : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ जंक्शन से तो मेट्रो स्टेशन की सीधी कनेक्टिविटी है, लेकिन उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन से मेट्रो स्टेशन की दूरी काफी है. अब रेलवे स्टेशन के एकीकरण का काम किया जा रहा है. इसके बाद चारबाग रेलवे स्टेशन को मेट्रो से कनेक्ट कर दिया जाएगा, जिससे यात्री मेट्रो से स्टेशन परिसर में सीधे पहुंच सकेंगे.

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी परिसर में एएसआई का सर्वे शुरू, मुख्य गुंबद पर रडार लगाकर आज होगी जांच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.