ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में चार पीसीएस अधिकारी इधर से उधर किए गए, जानिए किसको कहां का मिला दायित्व

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 3:41 PM IST

उत्तर प्रदेश में 4 पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों और कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है. आईएएस और आईपीएस के ट्रांसफर करने के बाद योगी ने सरकार ने पहली बार पीसीएस अधिकारियों को इधर उधर करना शुरू कर दिया है.

म

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 4 पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. इसके बाद कई जिलों में मजिस्ट्रेट और मुख्यालयों पर अधिकारियों को नई तैनाती मिल गई है. माना जा रहा है कि पीसीएस के ट्रांसफर का यह दौर अभी शुरू हुआ है. धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा और बड़ी संख्या में पीसीएस अधिकारी इधर से उधर किए जाएंगे. लंबे समय से जमे अधिकारियों पर शासन की खास नजर है. उनको दूसरे विभागों में भेज कर शासन नियमों को पूरा करने की कोशिश करेगा. दूसरी ओर पीसीएस अधिकारियों के बीच में यह संदेश स्पष्ट है कि वह अब अपने बैग पैक कर लें, ताकि उनको तैनाती का आदेश मिलते ही वे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकें.

गौरतलब है कि लंबे समय से पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर नहीं किया गया है. तबादलों की रेल केवल आईएएस और आईपीएस (IAS and IPS) के स्टेशनों तक की पहुंच रही थी. लंबे समय बाद शनिवार को पहली बार पीसीएस अधिकारियों (PCS officers) पर भी गाज गिरना शुरू हुई है. नियुक्ति विभाग (recruitment department) की ओर से जारी आदेश में जिन 4 पीसीएस अधिकारियों (PCS officers) को इधर से उधर किया गया है, उनको तत्काल अपना नया कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है.



तबादलों के बाद PCS अशोक कन्नौजिया (PCS Ashok Kannaujiya) ज्वांइट डायरेक्टर युवा कल्याण, निदेशालय लखनऊ बने हैं. PCS सदाकांत गुप्ता (PCS Sadakant Gupta) ADM FR आंबेडकरनगर बनाए गए हैं. PCS प्रशांत तिवारी (PCS Prashant Tiwari) सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई बने हैं. PCS सत्य प्रकाश (PCS Satya Prakash) को सिटी मजिस्ट्रेट बुलंदशहर का दायित्व सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें : पति से नाराज पत्नी ने खाया जहर, पुलिस गिरफ्तार करने लगी तो बोली, 'मेरा पति मेरा देवता है'

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 4 पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. इसके बाद कई जिलों में मजिस्ट्रेट और मुख्यालयों पर अधिकारियों को नई तैनाती मिल गई है. माना जा रहा है कि पीसीएस के ट्रांसफर का यह दौर अभी शुरू हुआ है. धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा और बड़ी संख्या में पीसीएस अधिकारी इधर से उधर किए जाएंगे. लंबे समय से जमे अधिकारियों पर शासन की खास नजर है. उनको दूसरे विभागों में भेज कर शासन नियमों को पूरा करने की कोशिश करेगा. दूसरी ओर पीसीएस अधिकारियों के बीच में यह संदेश स्पष्ट है कि वह अब अपने बैग पैक कर लें, ताकि उनको तैनाती का आदेश मिलते ही वे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकें.

गौरतलब है कि लंबे समय से पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर नहीं किया गया है. तबादलों की रेल केवल आईएएस और आईपीएस (IAS and IPS) के स्टेशनों तक की पहुंच रही थी. लंबे समय बाद शनिवार को पहली बार पीसीएस अधिकारियों (PCS officers) पर भी गाज गिरना शुरू हुई है. नियुक्ति विभाग (recruitment department) की ओर से जारी आदेश में जिन 4 पीसीएस अधिकारियों (PCS officers) को इधर से उधर किया गया है, उनको तत्काल अपना नया कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है.



तबादलों के बाद PCS अशोक कन्नौजिया (PCS Ashok Kannaujiya) ज्वांइट डायरेक्टर युवा कल्याण, निदेशालय लखनऊ बने हैं. PCS सदाकांत गुप्ता (PCS Sadakant Gupta) ADM FR आंबेडकरनगर बनाए गए हैं. PCS प्रशांत तिवारी (PCS Prashant Tiwari) सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई बने हैं. PCS सत्य प्रकाश (PCS Satya Prakash) को सिटी मजिस्ट्रेट बुलंदशहर का दायित्व सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें : पति से नाराज पत्नी ने खाया जहर, पुलिस गिरफ्तार करने लगी तो बोली, 'मेरा पति मेरा देवता है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.