लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले अफसरशाही में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. शासन के नियुक्ति विभाग ने बुधवार को भी परिवर्तन किए हैं. छह आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ब्यूरोक्रेसी में इस तरह के बदलाव रोजाना किए जाएंगे. कभी आईएस तो कभी आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों में बदलाव होते रहेंगे, ताकि निकाय चुनाव के दौरान जब आचार संहिता लागू हो तब सरकार को तबादला करने की कोई मजबूरी न हो.
नियुक्ति विभाग की ओर से जिन अधिकारियों का आज तबादला किया गया है, उन सभी को तत्काल प्रभाव से अपनी नई पोस्टिंग जॉइन करने के लिए कहा गया है. माना जा रहा है कि अगले पूरे सप्ताह इसी तरह से तबादलों की रेल चलती रहेगी. बड़े पैमाने पर ट्रांसफर व पोस्टिंग की जाती रहेगी. इसके जरिए सरकार निकाय चुनाव को लेकर अपने समीकरणों को दिशा देगी.
इन आईएएस अफसरों का हुआ तबादला
यूपी लघु उद्योग विकास निगम के एमडी रामयज्ञ मिश्र को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, राकेश मिश्र विशेष सचिव आवास से विशेष सचिव आबकारी, गौरव वर्मा विशेष सचिव वन से विशेष सचिव राज्य कर और प्रतीक्षारत अमरनाथ उपाध्याय को विशेष सचिव संस्कृति बनाया गया है. शिवसहाय अवस्थी विशेष सचिव गन्ना व चीनी से इसी पद पर एपीसी शाखा में भेजे गए हैं. वहीं, अटल राय अपर आयुक्त कानपुर का शासन में विशेष सचिव खाद्य रसद के पद पर स्थानांतरण किया गया है.
यह भी पढ़ें: "हवा में उड़ गया जय श्रीराम" वाला नारा सपा की देन : मायावती